मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’

By भाषा | Published: July 23, 2021 03:32 PM2021-07-23T15:32:13+5:302021-07-23T15:32:13+5:30

Heavy rain likely at some places in Madhya Pradesh, IMD issues 'Red Alert' | मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’

मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’

भोपाल, 23 जुलाई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए दो ‘रेड अलर्ट’ जारी किए।

नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि बैतूल जिले के भैंसदेही कस्बे में पिछले 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक 275 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि प्रदेश के 16 जिलों में इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा, मानसून की एक गर्त रेखा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के ऊपर से गुजर रही है और एक अपतटीय गर्त रेखा महाराष्ट्र के तट से केरल तक जा रही है। इससे मध्यप्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain likely at some places in Madhya Pradesh, IMD issues 'Red Alert'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे