राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:37 IST2021-08-01T20:37:52+5:302021-08-01T20:37:52+5:30

Heavy rain in some places of Rajasthan, life affected | राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

जयपुर, एक अगस्त राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में भारी बारिश और एक-दो जगहों पर बेहद भारी बारिश होने से निचले इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान नागौर के मकराना में सबसे अधिक 240 मिलीमीटर बारिश जबकि भीलवाड़ा के हुरडा में 215 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान नागौर, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा और अजमेर के कुछ हिस्सों में भी भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार, रविवार सुबह से शाम तक सवाईमाधोपुर में 38 मिलीमीटर, टोंक वनस्थली में 27 मिलीमीटर, चित्तोडगढ़ में 23 मिलीमीटर, अजमेर में 16.2 मिलीमीटर, कोटा में सात मिलीमीटर और डबोक में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मूसलाधार बारिश के कारण इन जिलों के कई इलाकों में लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण अजमेर की आनासागर झील में जलस्तर बढ़ गया और इसके आसपास के इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने सोमवार को झालावाड़, बारां, कोटा और प्रतापगढ़ में भारी से अति भारी बारिश के लिये रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार से बृहस्पतिवार तक राज्य के कई हिस्सों में भी भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain in some places of Rajasthan, life affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे