लाइव न्यूज़ :

नेपाली इलाके में भारी बारिश से उत्तर बिहार में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, लगाई गई धारा 144

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2019 19:56 IST

पिछले छह दिनों से लगातार हो रही बारिश और नेपाल के जल अधिग्रहन क्षेत्र से छोड़े जा रहे पानी के कारण बिहार से होकर गुजरने वाली सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इस वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

Open in App

नेपाल से निकलने वाली नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. पिछले छह दिनों से लगातार हो रही बारिश और नेपाल के जल अधिग्रहन क्षेत्र से छोड़े जा रहे पानी के कारण बिहार से होकर गुजरने वाली सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इस वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. पूर्वी चंपारण जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में बाढ़ की संभावना पिछले साल की तरह ही इस बार भी बढ गई है. भारी बारिश को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. 

यहां बता दें कि रुक-रुक कर हो रही बारिश उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालत हो गए हैं. जिले में भारी बारिश के कारण नदियों में उफान है. खेत पानी से लबालब भरे पड़े हैं. उत्तर बिहार से होकर गुजरने वाली अधिकतर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ रहा है तो वहीं, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है और पानी छोड़े जाने की वजह से पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ की आशंका बढ गई है. एहतियातन जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी के आदेशानुसार, 13 जुलाई तक जिले के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. प्रदेश की नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोसी नदी में उफान है तो पटना में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, गंडक और सोन में भी तेजी दिख रही है. शिवहर में बागमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उत्तर बिहार और सीमावर्ती नेपाल की नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में बरसात हो, किसानों के जीवन में खुशहाली आए, लेकिन बाढ़ नहीं आए, इसके लिए गंगा नदी के किनारे महिलाएं पूजा कर रही हैं.वहीं, अररिया जिले के फारबिसगंज शहर की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. बड़ी संख्या में दुकानों व मकानों में पानी घुस गया है. आवागमन भी प्रभावित है. स्कूल बसें भी प्रभावित होने के कारण अघोषित रूप से स्कूल बंद हैं. परमान नदी में जलस्तर बढ़ने से बघुआ सहित कई गांव में पानी फैल गया है. सीमा सड़क के ऊपर पानी बह रहा है. आवागमन ठप है. गांव के लोग सीमा सड़क पर ठिकाना ढूंढ़ने लगे हैं. जबकि पूर्वी चंपारण से होकर गुजरनेवाली करीब आठ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बागमती एवं लालबकेया का पानी मोतिहारी, ढाका, शिवहर पथ के देवापुर से बेलवा तक सड़क पर चढ़ गया है. इस कारण वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. शिवहर का संपर्क पूर्वी चंपारण से टूट गया है.

देवापुर से बेलवा तक दो किलोमीटर में अधूरी कच्ची सड़क पर दो से चार फुट पानी बह रहा है. दोनों नदियों के बाढ़ का पानी इस क्षेत्र से निकल कर पताही प्रखंड के देवापुर एवं जिहुली गांव की ओर जा रहा है. विभाग का अनुमान है कि बारिश की स्थिति यही रही तो ये नदियां भी आज रात तक उफना जायेंगी. जिलाधिकारी रमन कुमार ने संभावित बाढ़ को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. उनकी छुट्टियां भी रद्द कर दी है. किसी भी हालत में मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया है. इधर, संभावित बाढ़ और बारिश को देखते हुए उत्तर बिहार के सभी तटबंधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संवेदनशील स्थलों जहां पानी की धारा दबाव बनता है, वहां विशेष नजर रखी जा रही है. 

टॅग्स :बिहारपटनानेपालबाढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू