केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: July 22, 2021 16:16 IST2021-07-22T16:16:39+5:302021-07-22T16:16:39+5:30

Heavy rain forecast in many parts of Kerala | केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान

तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड और वायनाड जिलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राज्य के मछुआरों के लिए भी अलर्ट जारी किया और उनसे कहा है कि वे 26 जुलाई तक समुद्र में न जाएं।

मौसम विभाग ने 22 से 26 जुलाई तक के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा, ‘‘ केरल तट और इसके आसपास 40-50 किमी प्रति घंटे और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। ऊपर उल्लेखित अवधि में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।’’

वहीं कन्नूर में शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया ।

आईएमडी ने बाकी अन्य जिलों के लिए भी शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया। रेड अलर्ट 24 घंटे के भीतर 20 सेमी से ज्यादा, भारी से अत्यधिक बारिश का, जबकि ऑरेंज अलर्ट छह सेमी से 20 सेमी तक की भारी बारिश का संकेत देता है। वहीं येलो अलर्ट छह से 11 सेमी बारिश को सूचित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain forecast in many parts of Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे