लाइव न्यूज़ :

देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी जारी : राजस्थान, पंजाब में बारिश से राहत

By भाषा | Updated: June 17, 2019 04:44 IST

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र - कच्छ क्षेत्र में सोमवार को चक्रवात वायु के प्रभाव में भारी बारिश होने का अनुमान है। चक्रवात वायु की तीव्रता कम होने के साथ ही मॉनसून के आगे बढ़ने का अनुमान है।

Open in App

देश के अधिकतर हिस्सों में तेज लू का प्रकोप जारी है और बिहार में एक दिन में लू लगने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। वहीं पश्चिमी और उत्तरी राज्यों में रविवार को बारिश से तापमान में कुछ कमी आई। उत्तरप्रदेश में सोमवार को बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया गया है।

रविवार को प्रदेश में इलाहाबाद सबसे गर्म स्थान रहा जहां का तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है। राज्य के सुल्तानपुर, वाराणसी और बस्ती में तापमान क्रमश: 45 डिग्री, 44.2 डिग्री और 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है जहां शनिवार को गर्मी से 44 लोगों की मौत हो गई।

राज्य सरकार ने 19 जून तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद में 22 लोगों की लू की चपेट में आकर मौत हो गई वहीं गया में 20 लोगों की मौत हुई और दो लोग नवादा में गर्मी का शिकार बन गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया और मारे गए लोगों के आश्रितों के लिए चार- चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

दिल्ली में छिटपुट बारिश और तेज हवा के कारण दिन में तापमान अपेक्षाकृत कम रहा। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को बादल छाए रहने और गरज के साथ बूंदें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।

भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मुंबई और कोंकण इलाके में मंगलवार से बृहस्पतिवार के बीच व्यापक वर्षा होगी। बहरहाल, महाराष्ट्र का अन्न पैदा करने वाले क्षेत्र मराठवाड़ा में बुधवार तक गर्मी रहेगी और फिर अलग- अलग स्थानों पर बारिश होगी। इसने बताया कि विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में निम्न से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

मौसम विभाग ने कहा कि यह दक्षिण -पश्चिम मॉनसून की पहली बारिश होगी। राजस्थान के अलग-अलग हिस्से में शनिवार से बारिश हो रही है जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर में रविवार को 9.2 मिमी बारिश हुई। राजसमंद के भीम में सात सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के टिबी में चार सेंटीमीटर और चिरावा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सांगरिया में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग ने कहा कि इसी तरह से अहमदाबाद और शेष गुजरात में तेज गर्मी से राहत मिली। अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र - कच्छ क्षेत्र में सोमवार को चक्रवात वायु के प्रभाव में भारी बारिश होने का अनुमान है। चक्रवात वायु की तीव्रता कम होने के साथ ही मॉनसून के आगे बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून 20 जून के करीब तेलंगाना और 18 जून को आंध्रप्रदेश में सक्रिय हो सकता है। 

टॅग्स :मौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

क्रिकेटINDW vs SAW World Cup 2025 final: अगर महिला वनडे विश्व कप का फ़ाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो क्या होगा? नवी मुंबई में रविवार को बारिश की 63% संभावना

स्वास्थ्य2023-2024 रिकॉर्ड में सबसे गर्म वर्ष क्यों थे?, वैज्ञानिकों ने 10 सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखा, देखिए आंकड़े

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें