हीटवेव की चेतावनी के बाद छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, सीेएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

By अनिल शर्मा | Updated: April 21, 2022 11:55 IST2022-04-21T11:47:15+5:302022-04-21T11:55:55+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बताया कि मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की है।

heatwaves warning Chhattisgarh cm bhupesh baghel announced Holiday from April 24 to June 14 | हीटवेव की चेतावनी के बाद छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, सीेएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

हीटवेव की चेतावनी के बाद छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, सीेएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

Highlightsमौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की गयी हैछत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा कि राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी

छत्तीसगढ़ः मौसम विभाग द्वारा हीटवेव की चेतावनी के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में 20 दिन पहले ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को ऐलान किया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बताया कि मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की है। बघेल ने ट्वीट में लिखा- मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की गयी है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को ग्रीष्म लहर से नागरिकों को बचाने हेतु प्रयास करने एवं सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने छुट्टियों के मद्देनजर छात्रों से कहा कि 25 अप्रैल को जिन विद्यार्थियों के आखिरी लाइन असाइनमेंट हैं वें अपनी इच्छा अनुसार स्कूल जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद स्कूल सीधे 15 जून को नए शैक्षणिक सत्र के साथ दोबारा खुलेगा। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डेटा के अनुसार 18 अप्रैल 2022 को देश का सबसे गर्म जिला उत्तर प्रदेश का झांसी था। उसके बाद आगरा, हिसार, गुरुग्राम और नई दिल्ली थे।स समय देश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में भयानक गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में अगले 4 दिनों में बड़े पैमाने पर बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में अगले 2 दिनों में बारिश, गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है।

Web Title: heatwaves warning Chhattisgarh cm bhupesh baghel announced Holiday from April 24 to June 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे