दिल्ली में जारी रहेगा लू का सितम, IMD ने नॉर्थ ईस्‍ट के राज्यों में जताई ओले गिरने की आशंका

By मनाली रस्तोगी | Published: April 18, 2022 06:15 PM2022-04-18T18:15:42+5:302022-04-18T18:16:31+5:30

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 से 22 अप्रैल 2022 के बीच दिल्‍ली-हरियाणा-चंडीगढ़ में हल्‍की-फुल्‍की बारिश के आसार हैं। यही नहीं, अगले पांच दिनों में पंजाब में बी हल्की बारिश हो सकती है।

Heatwave to Continue in Delhi IMD expressed the possibility of hail falling in the states of North East | दिल्ली में जारी रहेगा लू का सितम, IMD ने नॉर्थ ईस्‍ट के राज्यों में जताई ओले गिरने की आशंका

दिल्ली में जारी रहेगा लू का सितम, IMD ने नॉर्थ ईस्‍ट के राज्यों में जताई ओले गिरने की आशंका

Highlightsअगले पांच दिनों में बिहार, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश और बिजली कड़कने व तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 18 व 19 अप्रैल को असम-मेघालय, मणिपुर-मिजोरम, सब हिमालयन वेस्‍ट बंगाल और सिक्किम में ओले गिरने के आसार हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक धुल भरी हवाएं लोगों को परेशान करने वाली हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति 18-19 अप्रैल को रह सकती है। जानकारी के अनुसार, इसके बाद हवाएं 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल उड़ाती चलेंगी। दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्‍थान में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग का अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान में कहना है कि 19 से 22 अप्रैल 2022 के बीच दिल्‍ली-हरियाणा-चंडीगढ़ में हल्‍की-फुल्‍की बारिश के आसार हैं। यही नहीं, अगले पांच दिनों में पंजाब में बी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अगले पांच दिनों में बिहार, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश और बिजली कड़कने व तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 18 व 19 अप्रैल को असम-मेघालय, मणिपुर-मिजोरम, सब हिमालयन वेस्‍ट बंगाल और सिक्किम में ओले गिरने के आसार हैं। इसके अलावा 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में और 20 व 21 अप्रैल को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि फसलों, जानवरों और कच्‍चे मकानों को नुकसान हो सकता है। 

Web Title: Heatwave to Continue in Delhi IMD expressed the possibility of hail falling in the states of North East

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे