राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का दौर जारी, चूरू में पारा 45.6 डिग्री

By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:08 IST2021-05-30T19:08:28+5:302021-05-30T19:08:28+5:30

Heat wave continues in many areas of Rajasthan, mercury 45.6 degrees in Churu | राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का दौर जारी, चूरू में पारा 45.6 डिग्री

राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का दौर जारी, चूरू में पारा 45.6 डिग्री

जयपुर, 30 मई राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का दौर रविवार को भी जारी रहा जहां चूरू में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक गया जबकि पाली में रात का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अचानक आधीं चलने से तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है।

विभाग के अनुसार रविवार को चूरू में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री , बीकानेर-फलौदी में 45.4-45.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45 डिग्री , सवाईमाधोपुर-पाली में 43.7-43.7 डिग्री , पिलानी में 43.1 डिग्री , कोटा-जैसलमेर-वनस्थली में 42.2-42.2 डिग्री , बाडमेर में 42 डिग्री , जयपुर में 41.8 डिग्री और अन्य प्रमुख शहरों में 41.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक पाली में रात का तापमान सबसे अधिक 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य शहरों में 31.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक श्रीगंगानगर में 5.2 मिलीमीटर बारिश, चूरू में 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heat wave continues in many areas of Rajasthan, mercury 45.6 degrees in Churu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे