केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई अब 25 जनवरी को

By भाषा | Published: January 23, 2021 03:11 PM2021-01-23T15:11:26+5:302021-01-23T15:11:26+5:30

Hearing of the ongoing case against Union Minister Smriti Irani on 25 January | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई अब 25 जनवरी को

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई अब 25 जनवरी को

सुलतानपुर (उप्र) 23 जनवरी । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सांसद-विधायक अदालत में चल रहे मुकदमे में अब 25 जनवरी को सुनवाई होगी।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सांसद/विधायक अदालत में चल रहे मामले की सुनवाई शनिवार को अदालत में अवकाश होने की वजह से टल गई, अब सुनवाई 25 जनवरी को होगी।

यह जानकारी वर्तिका सिंह के अधिवक्ता रोहित त्रिपाठी ने शनिवार को दी।

इस मामले में आज वर्तिका सिंह व गवाहों उत्कर्ष विक्रम, अजीत प्रताप सिंह, वृजेश सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, किरण सिंह आदि को बयान देने हेतु अदालत में तलब किया गया था।

ग़ौरतलब है कि वर्तिका ने आरोप लगाया था कि मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्‍ता और रजनीश सिंह ने उनसे महिला आयोग का सदस्‍य बनाने के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग की और बाद में इसे कम करते हुए 25 लाख रुपये मांगे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री के सहयोगी ने उनसे (वर्तिका) अश्‍लील बातें की जिसका कथित साक्ष्‍य अदालत में उपलब्‍ध कराया गया है।

वर्तिका का यह भी आरोप है कि जब उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार उजागर करने की धमकी दी तो उनके खिलाफ अमेठी के मुसा‍फ‍िरखाना थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing of the ongoing case against Union Minister Smriti Irani on 25 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे