गौतम बुद्ध नगर में 31 केंद्रों के 60 बूथों पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:00 IST2021-02-04T17:00:50+5:302021-02-04T17:00:50+5:30

Health workers engaged in 60 booths in 31 centers in Gautam Buddha Nagar, Kovid-19 vaccines | गौतम बुद्ध नगर में 31 केंद्रों के 60 बूथों पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

गौतम बुद्ध नगर में 31 केंद्रों के 60 बूथों पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

नोएडा, चार फरवरी जनपद गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को जिले के 31 केंद्रों के 60 बूथों पर लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को टीकाकरण के पहले चरण का समापन होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह से 31 केंद्रों के बने 60 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर 6,977 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने का लक्ष्य है। पहले चरण के टीकाकरण का समापन शुक्रवार को होगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में पुलिस, प्रशासन, पंचायती राज समेत अन्य विभाग के कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। पांच फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कोविन पोर्टल पर पंजीकृत कुल कर्मियों में से 10 फीसदी को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन ने इसके लिए 15 बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक बूथ पर 125 कर्मियों को टीका लगेंगे।

अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 16 जनवरी को टीके की पहली खुराक लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 15 फरवरी को दूसरी खुराक दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health workers engaged in 60 booths in 31 centers in Gautam Buddha Nagar, Kovid-19 vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे