स्वास्थ्य मंत्री 16 अगस्त को केरल और 17 अगस्त को असम का दौरा करेंगे
By भाषा | Updated: August 14, 2021 00:59 IST2021-08-14T00:59:22+5:302021-08-14T00:59:22+5:30

स्वास्थ्य मंत्री 16 अगस्त को केरल और 17 अगस्त को असम का दौरा करेंगे
नयी दिल्ली, 13 अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया केरल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए16 अगस्त को दक्षिणी राज्य के दौरे पर जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, मांडविया समीक्षा बैठक करने के लिए 17 अगस्त को असम के गुवाहाटी भी जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री के केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मिलने और राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और वहां कोविड प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने की संभावना है।
मांडविया के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।