पणजी, 22 जनवरी सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को शुक्रवार को अस्पताल की गहन देखभाल इकाई से एक वीवीआईपी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जीएमसीएच के डीन शिवानंद बांदेकर ने कहा कि नाइक ठीक हो रहे हैं और उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी मापदंड और रक्त जांच रिपोर्ट सामान्य है।
केंद्रीय रक्षा और आयुष राज्य मंत्री 68 वर्षीय नाइक की कार 11 जनवरी की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जब वह पड़ोसी राज्य कर्नाटक से गोवा लौट रहे थे। उनकी पत्नी और एक करीबी सहयोगी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।