अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: May 10, 2021 02:21 PM2021-05-10T14:21:46+5:302021-05-10T14:21:46+5:30

Headlines till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 10 मई सोमवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे28 असम सरमा मुख्यमंत्री

हेमंत बिस्वा सरमा ने असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

गुवाहाटी, भाजपा नेता और पूर्वोत्तर प्रजातांत्रिक गठबंधन के संयोजक हेमंत बिस्वा सरमा ने असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ली। राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें यहां श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

अर्थ4 पेट्रोल कीमत

पेट्रोल, डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर, महाराष्ट्र में पेट्रोल 100 रुपये के पार

नयी दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक सप्ताह में पांचवीं बढ़ोतरी के साथ ही सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, जिसके बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।

दि26 सीडब्ल्यूसी सोनिया वायरस

सोनिया ने कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा, सर्वदलीय बैठक की मांग दोहराई

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और उस पर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय इच्छाशक्ति एवं संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।

प्रादे26 बंगाल राज्यपाल हिंसा

लोग अपने मताधिकार की कीमत जान से चुका रहे है, हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगा: बंगाल राज्यपाल

कोलकाता,ममता बनर्जी सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाने के कुछ क्षणों बाद ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में चुनाव बाद हिंसा से उपजी स्थिति पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि वह प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

दि6 वायरस लीड मामले

कोविड-19: भारत में संक्रमण के 3,66,161 नए मामले आए सामने, 3,754 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए।

अर्थ9 वायरस भारत बायोटेक

भारत बायोटेक ने 14 राज्यों को ‘कोवैक्सीन’ की सीधी आपूर्ति शुरू की

नयी दिल्ली, भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला के मुताबिक कंपनी ने दिल्ली और महाराष्ट्र सहित 14 राज्यों को कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की सीधी आपूर्ति एक मई से शुरू कर दी है।

दि32 दिल्ली अदालत ऑक्सीजन विधायक

क्या राष्ट्रीय राजधानी में विधायक इमरान हुसैन को ‘रिफिलर’ के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई? : अदालत

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में आप के विधायक इमरान हुसैन को ‘रिफिलर’ के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई, जिसे घर में ही पृथक-वास में रह रहे लोगों, अस्पतालों और एम्बुलेंस के लिए गैस दी गई थी।

दि20 दिल्ली सांद्रक नोटिस

ऑक्सीजन सांद्रक की कालाबाजारी के मामले में नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने कारोबारी नवीन कालरा के रेस्तरां से 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक बरामद होने के मामले में उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

प्रादे33 अन्नाद्रमुक विपक्ष नेता

पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक का विधायक दल का नेता चुना गया

चेन्नई, अन्नाद्रमुक ने सोमवार को बताया कि पार्टी के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया है।

वि9 पाकिस्तान हमला

पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर सशस्त्र हमलावरों ने किया हमला, तीन जवानों की मौत

कराची, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें अर्द्धसैन्य बल के कम से कम तीन जवानों की मौत हो गई।

खेल14 खेल गोल्फ भारत

गगनजीत भुल्लर संयुक्त 38वें और चौरसिया संयुक्त 61वें स्थान पर रहे

टेनेरीफ (स्पेन), गगनजीत भुल्लर ने आखिरी दौर में 66 का कार्ड खेला जिससे वह 2021 केनारी आइलैंड गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 38वें स्थान पर रहे।

खेल10खेल फुटबॉल फ्रैंको निधन

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता फुटबॉलर फ्रैंको का निधन

नयी दिल्ली, भारत की 1962 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे फोर्टुनाटो फ्रैंको का सोमवार को निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे