दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: April 26, 2021 14:21 IST2021-04-26T14:21:10+5:302021-04-26T14:21:10+5:30

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल सोमवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि7 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत
नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
दि15 दिल्ली वायरस केजरीवाल टीका
दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क मिलेगा : केजरीवाल
नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को नि:शुल्क कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी और 1.34 करोड़ खुराकों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है।
दि10 दिल्ली अदालत वायरस जांच
कोविड-19 जांच के लिये और केन्द्र स्थापित करे दिल्ली सरकार: उच्च न्यायालय
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और जांच केन्द्र स्थापित करने का सोमवार को अनुरोध किया। दिल्ली में बीते कुछ दिन से एक दिन में संक्रमण के 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
प्रादे1 बंगाल मतदान आरंभ
बंगाल विस चुनाव: 34 सीटों पर सातवें चरण का मतदान आरंभ
कोलकाता, कोविड-19 की दूसरी लहर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत राज्य की 34 सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया।
वि14 वायरस चीन भारत कार्गो उड़ान
चीन की सरकारी विमानन कंपनी ने भारत को चिकित्सा आपूर्ति कर रहे मालवाहक विमानों का परिचालन रोका
बीजिंग, चीन के सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गों (मालवाहक) उड़ानों को अगले 15 दिनों तक स्थगित कर दिया है जिससे निजी कारोबारियों द्वारा अतिआवश्यक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति चीन से करने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है।
वि5 वायरस अमेरिका बाइडन भारत
बाइडन, हैरिस ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत को सहयोग का आश्वासन दिया
वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को घातक कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद देने के लिए आवश्यक चिकित्सकीय जीवनरक्षक आपूर्तियां और उपकरण समेत हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
वि10 लीड ऑस्कर
ऑस्कर में ‘नोमैडलैंड’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित
लॉस एंजिलिस, फिल्मकार क्लो झाओ की फिल्म ‘नोमैडलैंड’ ने 93वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर खिताब अपने नाम किया है और झाओ एशियाई मूल की ऐसी पहली महिला हैं जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किया है।
अर्थ8 सिंगापुर हांगकांग यात्रा
सिंगापुर, हांगकांग के बीच 26 मई से ‘सतर्कता के साथ’ शुरू होंगी हवाई यात्राएं
सिंगापुर, सिंगापुर और हांगकांग ने महामारी की स्थिति पर काबू पाने के बाद दोनों वैश्विक विमानन और वित्तीय केंद्रों के बीच सतर्कता के साथ 26 मई से एयर ट्रैवल बबल (एटीबी) को शुरू किए जाने पर सहमति जताई है।
खेल7 खेल आईपीएल लीड वापसी
कोरोना के डर से खिलाड़ी छोड़ने लगे आईपीएल, बीसीसीआई ने कहा जारी रहेगी लीग
नयी दिल्ली, भारत में बढते कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के सुरक्षित बायो बबल ने भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है और भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है जबकि बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।