नयी दिल्ली, पांच नवंबर बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
अर्थ62मोदी लीड निवेशक सम्मेलन
दीर्घकालिक निवेश के लिये भारत सबसे बेहतर स्थान: मोदी ने वैश्विक निवेशकों से कहा
नयी दिल्ली, देश में ढांचागत परियोजनाओं में वैश्विक निवेशकों को निवेश के लिये आकर्षित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत दीर्घकालिक निवेश के लिहाज से सबसे बेहतर स्थान है।
दि18वायरस उपचाराधीन मामले
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सातवें दिन भी छह लाख से कम: स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली, देश में लगातार सात दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह लाख से कम है। 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 से कम रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दि22केन्द्र भारत पाक
भारत ने करतारपुर साहिब के प्रबंधन को एक ‘ट्रस्ट’ को सौंपे जाने के पाक के फैसले की निंदा की
दिल्ली, भारत ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधन को एक अलग ट्रस्ट को सौंपे जाने के पाकिस्तान के फैसले को ‘‘अत्यधिक निंदनीय’’ करार देते हुए कहा कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है।
प्रादे72 बिहार नीतीश अंतिम चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मेरा अंतिम चुनाव : नीतीश कुमार
धमदाहा (पूर्णिया), बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में हो रहा विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव है।
दि69 कांग्रेस नीतीश
नीतीश ने अपना अंतिम चुनाव बताकर भाजपा-जद (यू) की हार स्वीकार की: कांग्रेस
दिल्ली, कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मौजूदा विधानसभा चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताए जाने के बाद बृहस्पतिवार को दावा किया कि नीतीश ने ‘रिटायरमेंट’ की घोषणा करके भाजपा-जद(यू) गठबंधन की हार को स्वीकार कर लिया है।
दि70वायरस यूजीसी कॉलेज
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए
दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए बृहस्पतिवार को दिशानिर्देशों को अधिसूचित किया। कोविड-19 महामारी के कारण शिक्षण संस्थान मार्च से ही बंद हैं।
दि79मोदी लीड बिहार पत्र
बिहार को विकास की नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए नीतीश सरकार की जरूरत: मोदी
दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को ‘‘अभाव से आकांक्षा’’ की ओर ले जाने को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि करार दिया और बृहस्पतिवार को कहा कि सामाजिक व आर्थिक संपन्नता के लिए बेहतर संसाधन के साथ कानून का राज अनिवार्य है जो राजग ही प्रदान कर सकता है।
प्रादे89महाराष्ट्र अर्नब हिरासत
अर्नब की गिरफ्तारी पहली नजर में ‘गैरकानूनी’ प्रतीत होती है : अदालत
मुंबई, महाराष्ट्र में अलीबाग की एक अदालत ने 2018 में आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए कहा कि गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी ‘‘पहली नजर में गैर कानूनी प्रतीत होती है।’’
प्रादे100 बंगाल शाह भोजन
पश्चिम बंगाल में भाजपा के आदिवासी कार्यकर्ता के घर अमित शाह ने भोजन किया
बांकुड़ा , पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के चतुरडिही गांव में गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन किया।
प्रादे101महाराष्ट्र अदालत लीड अर्नब
अर्नब ने गिरफ्तारी को अदालत में चुनौती दी, अंतरिम जमानत याचिका पर कल सुनवाई
मुम्बई, बंबई उच्च न्यायालय आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किये गये ‘रिपब्लिक टीवी’ के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत संबंधी अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। यह मामला 2018 का है ।
प्रादे107हरियाणा विधेयक आरक्षण
निजी क्षेत्र में स्थानीय युवकों को 75 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक हरियाणा विधानसभा से पारित
चंडीगढ़, हरियाणा विधानसभा ने बृहस्पतिवार को एक अहम विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान किए गए हैं।
वि18अमेरिका दूसरी लीड चुनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: बाइडेन जीत के करीब पहुंचे
वाशिंगटन, अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गये हैं और उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है।
अर्थ8 न्यायालय ऋण किस्त स्थगन
ऋण किस्त स्थगन: आरबीआई ने न्यायालय से एनपीए घोषणा पर प्रतिबंध के अंतरिम आदेश को हटाने का आग्रह किया
दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से उस अंतरिम आदेश को हटाने का आग्रह किया, जिसमें कहा गया है कि इस साल 31 अगस्त तक जिन खातों को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित नहीं किया है, उन्हें अगले आदेश तक एनपीए घोषित नहीं किया जाएगा।
खेल11 खेल अदालत
41 एनएसएफ को मिली मान्यता को चुनौती देती जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी विशेष पीठ :अदालत
दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 41 राष्ट्रीय खेल महासंघों को मान्यता देने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर उसकी विशेष पीठ सुनवाई करेगी।