मुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

By भाषा | Published: December 12, 2020 02:21 PM2020-12-12T14:21:16+5:302020-12-12T14:21:16+5:30

Headline 2 pm | मुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

मुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर शनिवार अपराह्न दो बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि14 वायरस लीड मामले

कोविड-19: देश में एक दिन में 30,006 नए मामले, कुल मामले 98,26,775 हुए

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के एक दिन के भीतर 30,006 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 98.26 लाख हो गए। वहीं 93,24,328 लोगों के संक्रमण से उबरने से संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर शनिवार को 94.88 फीसदी हो गई।

दि16 दिल्ली किसान प्रदर्शन

किसानों के आंदोलन तेज करने की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाए गए

नयी दिल्ली, केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा आंदोलन को और तेज करने तथा जयपुर-दिल्ली एवं दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध करने की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को शहर की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं।

प्रादे15 तेलंगाना क्विज विजेता

हैदराबाद के इंजीनियर ने जीता वर्ल्ड क्विजिंग चैम्पियनशिप

हैदराबाद, हैदराबाद के रहने वाले 43 वर्षीय इंजीनियर ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘वर्ल्ड क्विजिंग चैम्पियनशिप -2020’ जीता है। इस प्रतियोगिता में कुल 668 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

प्रादे20 बंगाल आर्या बनर्जी शव

बॉलीवुड अभिनेत्री आर्या बनर्जी कोलकाता में अपने आवास पर मृत मिलीं

कोलकाता, ‘द डर्टी पिक्चर’ समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी बंगाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी, दक्षिण कोलकाता स्थित अपने आवास में मृत मिली हैं।

प्रादे22 राजस्थान तिवाड़ी

राजस्थान के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी भाजपा में लौटे

जयपुर, राजस्‍थान के पूर्व मंत्री व भारत वाहिनी पार्टी के संस्थापक घनश्याम तिवाड़ी शनिवार को वापस भाजपा में लौट आए।

प्रादे25 उत्तराखंड आईएमए कैडेट

आंतरिक और बाहरी खतरों से देश की सुरक्षा के लिए खुद को तैयार रखें कैडेट : उप सेना प्रमुख

देहरादून, उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास हो रहे कैडेट से शनिवार को कहा कि वे बढ़ रही चुनौतियों के लिए खुद के तैयार रखें क्योंकि उन्हें बार-बार आतंरिक और बाहरी खतरों से देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए कहा जा सकता है।

वि9 अमेरिका वायरस लीड फाइजर

अमेरिका में फाइजर/बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली

वाशिंगटन, अमेरिका में शुक्रवार को देश के पहले कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीके की पहली खुराक 24 घंटे से भी कम अवधि के भीतर दी जाएगी।

वि11 अमेरिका उच्चतम न्यायालय लीड चुनाव

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम पलटने संबंधी वाद खारिज किया

वाशिंगटन, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने उस वाद को खारिज कर दिया है जिसमें उन अहम राज्यों के चुनाव परिणामों को पलटने का अनुरोध किया गया था जहां से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदार जो बाइडन के जीत दर्ज की है। इसी के साथ नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को चुनौती देने की मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोशिश पर विराम लगता प्रतीत हो रहा है।

अर्थ11 मोदी लीड किसान

कृषि सुधारों का किसानों को मिलेगा लाभ, सरकार किसानों के हित की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

नयी दिल्ली, नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को स्पष्ट संदेश देते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में किये गये सुधारों से उन्हें नये बाजार उपलब्ध होंगे और उनकी आय बढ़ेगी।

अर्थ10 जेंसार टेक नियुक्ति

जेंसार ने अजय एस भुटोरिया को बनाया मुख्य कार्यपालक एवं प्रबंध निदेशक

नयी दिल्ली, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी जेंसार ने काग्निजेंट के पूर्व अधिकारी अजय एस भुटोरिया को मुख्य कार्यपालक और प्रबंध निदेशक बनाया है।

खेल2 खेल पुकोवस्की

पहले टेस्ट के लिये हैरिस आस्ट्रेलियाई टीम में, पुकोवस्की बाहर

सिडनी, विक्टोरिया के मार्कस हैरिस को भारत के खिलाफ अगले सप्ताह एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है जबकि डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की चोट के कारण बाहर हो गए हैं ।

खेल5 खेल युवराज किसान

अपने जन्मदिन पर युवराज ने किसानों के मसले का समाधान निकलने की उम्मीद जताई

नयी दिल्ली, भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक पूर्व हरफनमौला युवराज ने शनिवार को 39 साल के हो रहे हैं लेकिन अपना जन्मदिन मनाने की बजाय उन्होंने किसानों के मसलों का बातचीत के जरिये हल निकलने की उम्मीद जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headline 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे