हेड कांस्टेबल ने विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पिटाई का मामला दर्ज करवाया

By भाषा | Updated: June 14, 2021 23:37 IST2021-06-14T23:37:08+5:302021-06-14T23:37:08+5:30

Head constable filed a case against MLA for obstructing government work, beating | हेड कांस्टेबल ने विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पिटाई का मामला दर्ज करवाया

हेड कांस्टेबल ने विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पिटाई का मामला दर्ज करवाया

जयपुर, 14 जून राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने विधायक रमिला खडिया और उनके साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और उसकी पिटाई करने का मामला दर्ज करवाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि कुशलगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल महेन्द्र नाथ की ओर से सोमवार को विधायक रमिला खडिया और उनके साथियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और पुलिसकर्मी को पीटने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार, रविवार रात को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिये ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल ने जब एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो उसने कांस्टेबल के साथ अभ्रदता की और विधायक को मौके पर बुला लिया।

सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल का आरोप है कि उसे थप्पड़ विधायक ने ही मारा है। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर विधायक और उनके साथियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

विधायक से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Head constable filed a case against MLA for obstructing government work, beating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे