‘उसने हमारा भरोसा तोड़ा, बच्ची का जीवन बर्बाद कर दिया’: बलात्कार पीड़िता की मां ने कहा

By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:03 IST2021-08-18T21:03:28+5:302021-08-18T21:03:28+5:30

'He broke our trust, ruined the life of the girl': mother of rape victim | ‘उसने हमारा भरोसा तोड़ा, बच्ची का जीवन बर्बाद कर दिया’: बलात्कार पीड़िता की मां ने कहा

‘उसने हमारा भरोसा तोड़ा, बच्ची का जीवन बर्बाद कर दिया’: बलात्कार पीड़िता की मां ने कहा

बारह वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार में दोषी करार दिए गए व्यक्ति को उम्र कैदी की सजा पर उसकी (लड़की की) मां ने कहा ''उसने हमारा भरोसा तोड़ा और हमारी बच्ची की जिंदगी बर्बाद कर दी। वह इस सजा के लायक था और इससे दूसरों को सबक मिलेगा। '' पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यहां विशेष पॉक्सो अदालत ने मंगलवार को दोषी को 20 साल जेल की सजा सुनाई और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस मामले में फरवरी 2020 में नोएडा के एक थाने में आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366 और 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 20 वर्षीय व्यक्ति पर ‘यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण’ (पॉक्सो) कानून के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया। पीड़िता की मां ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उसे इसके बारे में सोचना चाहिए था। वह उसे बहला कर अपने साथ दूसरे राज्य ले गया था और बेचना चाहता था। हमने चार महीने बाद पुलिस की सहायता से उसे पकड़ा।” महिला ने कहा कि व्यक्ति उसके पड़ोस में रहता था लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह उनके भरोसे को तोड़ेगा। महिला ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उसके प्रति हमारी भावना अच्छी थी लेकिन उसने हमारा भरोसा तोड़ा और मेरी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया। उसे जो सजा मिली है वह उसी के लायक हैं। इससे किसी और को भविष्य में किसी बच्चे के साथ बुरा करने से रोका जा सकेगा।” पीड़िता की मां ने अदालत के फैसले पर संतोष जताया और कहा कि परिवार सदमे में है और इससे उबरना चाहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'He broke our trust, ruined the life of the girl': mother of rape victim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI