कुमारस्वामी ने ली आज CM पद की शपथ, कर्नाटक विधानसभा में 25 मई को होगा फ्लोर टेस्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 23, 2018 10:36 PM2018-05-23T22:36:04+5:302018-05-23T22:36:04+5:30

जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी बुधवार को राज्य के 33वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

HD Kumarsaswamy sworn in as Chief Minister today, in the Karnataka Assembly on May 25 floor test | कुमारस्वामी ने ली आज CM पद की शपथ, कर्नाटक विधानसभा में 25 मई को होगा फ्लोर टेस्ट

कुमारस्वामी ने ली आज CM पद की शपथ, कर्नाटक विधानसभा में 25 मई को होगा फ्लोर टेस्ट

बेंगलुरु, 23 मई: कर्नाटक विधानसभा में नवगठित कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन सरकार का शक्ति परीक्षण 25 मई को होगा। विधायकों को दी गयी सूचना के मुताबिक नव गठित 15 वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर बुलायी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन और शक्ति परीक्षण उसी दिन होंगे। 

जेडीएस नेता कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर को आज क्रमश कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलायी गयी। बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के केवल तीन दिनों के बाद गिरने के साथ राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले गठबंधन को सरकार के गठन के लिए बुलाया था और 15 दिनों के भीतर सदन में बहुमत साबित करने को कहा। 

117 विधायकों का समर्थन होने का दावा करने वाली गठबंधन सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेता रमेश कुमार के नाम पर फैसला किया है जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद जद (एस) के उम्मीदवार को दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी बुधवार को राज्य के 33वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण किया। राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। कुमारस्वामी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। ये अलग बात है कि उनकी पार्टी ताजा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी।

Web Title: HD Kumarsaswamy sworn in as Chief Minister today, in the Karnataka Assembly on May 25 floor test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे