HBSE Date Sheet 2024: लो जी इंतजार खत्म!, इस दिन 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं, यहां चेक करें टाइम टेबल

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 4, 2024 06:16 PM2024-01-04T18:16:45+5:302024-01-04T18:17:33+5:30

HBSE Date Sheet 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

HBSE Date Sheet 2024 Haryana School Education Board examinations will start from 27th February bseh-org-in | HBSE Date Sheet 2024: लो जी इंतजार खत्म!, इस दिन 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं, यहां चेक करें टाइम टेबल

photo-ani

Highlightsपरीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट जल्द ही वेबसाइट bseh.org.in पर जारी की जाएगी।सुधार परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 के बीच होंगी।2 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेंगी।

HBSE Date Sheet 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की घोषणा कर दी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच या एचबीएसई) ने गुरुवार को घोषणा की कि कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा 2024 और डीएलएड री-अपीयर परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट जल्द ही वेबसाइट bseh.org.in पर जारी की जाएगी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने कहा कि माध्यमिक या कक्षा 10 नियमित, ओपन स्कूल, री-अपीयर, पूरक, मार्सी मौका और सुधार परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 के बीच होंगी। यादव ने कहा कि सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा के लिए, ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 2 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं कक्षा की नियमित, मुक्त विद्यालय, ‘रि अपीयर’, अतिरिक्त विषय व ‘मर्सी चांस’ के अलावा अंक सुधार की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर 26 मार्च तक चलेंगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह 12वीं कक्षा की नियमित, मुक्त विद्यालय, ‘रि अपीयर’, अतिरिक्त, ‘मर्सी चांस’ व अंक सुधार की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर दो अप्रैल तक चलेंगी। अधिकारियों के मुताबिक इनके अलावा ‘डीएलएड रि अपीयर’ की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक होंगी।

सभी परीक्षाओं का समय अपराह्न 12:30 बजे से 3:30 बजे तक होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस बार 25 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा। बोर्ड ने अधिकारिक वेबसाइट पर भी परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच होगी।

चेयरमैन ने आगे बताया कि ये सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. इस बार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की अंतिम परीक्षाओं में 25 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं को डिजिटल रूप से चिह्नित किया जाएगा, जिससे सटीकता में सुधार होगा।

Web Title: HBSE Date Sheet 2024 Haryana School Education Board examinations will start from 27th February bseh-org-in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे