लाइव न्यूज़ :

Markaz Nizamuddin News: मरकज से अस्पताल में भर्ती हुए जमाती ने किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो आया सामने, बढ़ाई गई सुरक्षा

By गुणातीत ओझा | Updated: April 1, 2020 22:03 IST

दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज से अस्पताल में भर्ती कराए गए एक जमाती ने आत्महत्या का प्रयास किया है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती जमाती ने बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से कूदकर जान देनी की कोशिश की। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देनिजामुद्दीन मरकज से निकाले गए जमाती ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से कूदकर जान देनी की कोशिश की।विशेष अभियान के तहत यहां से कुल 2361 लोगों को निकाला गया है। इनमें 617 लोगों को विभिन्न अस्पताल में रखा गया है, वहीं बाकियों का क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

नई दिल्लीः दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज से अस्पताल में भर्ती कराए गए एक जमाती ने आत्महत्या का प्रयास किया है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती जमाती ने बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से कूदकर जान देनी की कोशिश की। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मरीज की आत्महत्या की कोशिश के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मरीज खिड़की से कूदने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है और कुछ लोग उसे बचा रहे हैं। निजामुद्दीन मरकज में 8 दिन तक एक धार्मिक आयोजन चलता रहा। सरकार की लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी ये लोग एक साथ रहे, जिनमें से कुछ कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इस आयोजन में कई देश के हजारों लोग शामिल हुए थे। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक इन सभी लोगों में से 90 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्र सरकार ने निजामुद्दीन मरकज को कोरोनावायरस हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।

36 घंटे की मशक्कत के बाद खाली हुई निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज की बिल्डिंग

मरकज में एकजुट होकर रह रहे लोगों की खबर के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। जानकारी मिलने के बाद इस जगह को खाली कराना टेढ़ी खीर बन गया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज की बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। विशेष अभियान के तहत यहां से कुल 2361 लोगों को निकाला गया है। इनमें 617 लोगों को विभिन्न अस्पताल में रखा गया है, वहीं बाकियों का क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद देश में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की दिल्ली में सक्रियता बढ़ गई है। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले। इसमें से 617 को विभिन्न अस्पतालों में और अन्य को क्वारेंटाइन किया गया है।

निजामुद्दीन जाने वाले तबलीगी जमात के कई लोगों का अब भी पता नहीं

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले तबलीगी जमात के कुछ लोगों की जानकारी अब भी नहीं मिली है। उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है कि वह अधिकारियों के संपर्क में आएं ताकि उनकी जांच हो सके। राष्ट्रीय राजधानी में इस धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए 1,500 लोगों में से 1,131 लौट आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुल 515 लोगों की पहचान की गई है… अन्य जिन्होंने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया है उन्हें अधिकारियों के संपर्क में आना चाहिए क्योंकि हमारे पास इन लोगों के पते नहीं है।’’ पलानीस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि एक वर्ग से अब भी संपर्क नहीं हो पाया है जबकि अन्य अभी दिल्ली में पृथक करके रखे गए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियानिज़ामुद्दिनअरविंद केजरीवालआत्महत्या प्रयास
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारत"पति उसे बहुत पीटता था", कमला पसंद के मालिक की बहू की आत्महत्या पर भाई का खुलासा, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: यूएस वीजा न मिलने पर डॉक्टर ने की खुदखुशी, महिला का सुसाइड नोट बरामद

भारतविद्यार्थियों की आत्महत्या में सब को पीछे छोड़ता महाराष्ट्र

क्राइम अलर्टMaharashtra: दिल्ली के बाद जालना में छात्रा ने की आत्महत्या, 13 वर्षीय बच्ची ने स्कूल की इमारत से लगाई छलांग

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत