पत्नी ने रेंजर पति को मारने के लिए दी 5 लाख की सुपारी, प्रेमी से कहा-रात में दरवाजा खुला छोड़ दूंगी, मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी चाहिए था...
By एस पी सिन्हा | Updated: December 9, 2020 21:12 IST2020-12-09T21:11:53+5:302020-12-09T21:12:38+5:30
झारखंड के हजारीबाग जिले में तैनात बिहार के गया निवासी रेंजर संजय सिन्हा की हत्या के लिए पत्नी राखी सिन्हा ने प्रेमी के साथ मिलकर मारने की साजिश रची.

इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
रांचीः झारखंड के हजारीबाग जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है कि लोगों का रिश्तों पर से भरोसा उठने सा लगा है. हजारीबाग जिले में तैनात एक रेंजर को उसकी पत्नी ही हत्या करा देने की तैयारी कर रखी थी.
उसकी यह मंशा थी कि पति की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्राप्त करना और उसके बाद अपने प्रेमी के संग अपनी दुनिया बसा लेना. लेकिन ऐसा होने से पहले ही पुलिस ने राज का पर्दाफास कर दिया. बताया जाता है कि बिहार के गया जिले के निवासी संजय सिन्हा बतौर रेंजर हजारीबाग जिले में तैनात है.
लेकिन संजय सिन्हा की हत्या के लिए उनकी पत्नी राखी सिन्हा ने प्रेमी के साथ मिलकर अपराधियों को पांच लाख की सुपारी दी थी. हत्यारों को एडवांस के तौर पर उसने 94 हजार रुपये दे भी दिए थे. लेकिन यह शर्त थी कि हत्या प्राकृतिक मौत जैसी लगे.
घटना को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई
हालांकि अपराधी घटना को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने महिला के प्रेमी समेत साजिश में शामिल तीनों आरोपितों को दबोच लिया. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपनी पूरी योजना के बारे में बताया है.
उन्होंने बताया कि रेंजर संजय सिन्हा वर्तमान में बिहार के गया में पत्नी के साथ किराये के मकान में रहते हैं. उनकी हत्या की साजिश की भनक मिलते ही पुलिस अलर्ट थी. सूचना थी कि अपराधी हजारीबाग से गया जानेवाले हैं. जैसे ही तीनों आरोपित किराये के वाहन से हत्या के लिए गया जाने के लिए निकले, पुलिस ने हजारीबाग के इचाक मोड के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों में नवीन राणा, इनदाद हुसैन और मो. नोमान शामिल हैं
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों में नवीन राणा, इनदाद हुसैन और मो. नोमान शामिल हैं. तीनों हजारीबाग जिले के ही हुटपा मेरु गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में नवीन राणा ने बताया कि रेंजर की 40 वर्षीय पत्नी राखी सिन्हा से पहले उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने छह दिसंबर को रेंजर संजय सिन्हा की हत्या करने की योजना बनाई थी. राखी सिन्हा ने उसे बताया था कि घर का मालिक नहीं रहेगा. मैं रात में दरवाजा खुला छोड दूंगी.
चुपके से अंदर आकर गला दबा कर हत्या कर देना. वह चाहती थी कि घटना को इस तरह अंजाम दिया जाए कि उसके पति की मौत स्वाभाविक लगे. उसके बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी व पैसे मिल जाएं. एसपी ने कहा कि सूचना के बाद से तीनों पर नजर रखी जा रही थी. जैसे ही ये तीनों गया जाने के लिए वाहन लेकर निकले तो पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया और इचाक मोड के पास दबोच लिया.
तीनों के पास से करीब तीन हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद हुआ है. हालांकि, एसपी ने यह नहीं बताया कि उन्हें सूचना किसने दी थी. लेकिन इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.