बिहार में कोरोना के कहर के बीच गर्मी ने भी सितम शुरू किया, आसमान से आग बरसने से परेशान सभी, भयावह

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2020 04:12 PM2020-05-26T16:12:32+5:302020-05-26T16:24:27+5:30

पटना में भी हीट वेब जारी है. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसी प्रकार भागलपुर में 40, पूर्णिया में 35 और मुजफ्फरपुर में 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पूरे बिहार में गर्मी से लोग परेशान हैं. इस प्रकार बिहार में लगातार तीसरे दिन आज भी गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे.

havoc of Corona in Bihar, heat wave the sky is disturbed by the fire, the horrific situation | बिहार में कोरोना के कहर के बीच गर्मी ने भी सितम शुरू किया, आसमान से आग बरसने से परेशान सभी, भयावह

बिहार के कई जिलों में पारा 45 डिग्री को पार कर गया है.

Highlightsकोरोना संकट के बीच अब आसमान से भी आग बरस रही है. लू चलने और तापमान बढ़ने से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है.

पटना: कोरोना संकट के बीच अब आसमान से भी आग बरस रही है. लू चलने और तापमान बढ़ने से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आज गया सबसे गर्म रहा. गर्मी और लू ने भी पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. बिहार के कई जिलों में पारा 45 डिग्री को पार कर गया है. गया में भीषण गर्मी को लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को दिन में घर से बाहर निकलने से मना कर दिया है. वहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

गया में बढ़ते तापमान और हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. डीएम अभिषेक सिंह ने दो दिनों तक लोगों को दिन में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. डीएम ने कहा कि जिला में अत्यधिक तापमान, गर्म हवाओं एवं लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोग अपने घरों से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक न निकलें. मौसम के कहर के मद्देनजर गया में खुलने वाली सभी दुकानों के समय में भी बदलाव कर दिया है. जिला प्रशासन ने पहले दुकानों और दूसरे प्रतिष्ठानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रखा था. लेकिन, गर्मी और लू को देखते हुए सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. अब दुकान, प्रतिष्ठान व संस्थान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके बाद उन्हें बंद कर लेना होगा.

इधर, पटना में भी हीट वेब जारी है. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसी प्रकार भागलपुर में 40, पूर्णिया में 35 और मुजफ्फरपुर में 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पूरे बिहार में गर्मी से लोग परेशान हैं. इस प्रकार बिहार में लगातार तीसरे दिन आज भी गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे. सोमवार को भी गया का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग ने गया के अलावा बक्सर, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में मंगलवार को लू की चेतावनी जारी की थी. बताया जा रहा है कि बुधवार तक भीषण गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. पटना में भी आर्द्रता बढने से चिपचिपी गर्मी बेहाल कर रही है. पटना में सुबह के समय आर्द्रता 79 फीसदी तो शाम को 55 फीसदी रही. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में प्रवेश करेगा, जिसके कारण बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी.
 

Web Title: havoc of Corona in Bihar, heat wave the sky is disturbed by the fire, the horrific situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे