चार जवानों की शहादत पर बोले गृह मंत्री राजनाथ, पाक को देंगे माकूल जवाब

By IANS | Updated: February 5, 2018 16:16 IST2018-02-05T16:15:17+5:302018-02-05T16:16:38+5:30

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी व पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम की निंदा की। हंसराज ने कहा कि 'पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

Have full faith in valour of Army and they shall give proper reply to Pakistan says Rajnath Singh | चार जवानों की शहादत पर बोले गृह मंत्री राजनाथ, पाक को देंगे माकूल जवाब

चार जवानों की शहादत पर बोले गृह मंत्री राजनाथ, पाक को देंगे माकूल जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (5 फरवरी) को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की निंदा की, जिसमें सेना के एक कैप्टन सहित चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय सेना की बहादुरी पर पूरा विश्वास है और वे पड़ोसी को 'माकूल जवाब' देंगे। गृहमंत्री राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि हमें सैनिकों की बहादुरी पर पूरा विश्वास है और वे इसका उचित जवाब देंगे।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी व पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम की निंदा की। हंसराज ने कहा कि 'पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

गृह राज्य मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है। इस साल संघर्ष विराम उल्लंघनों की संख्या अधिक है।' उन्होंने कल (रविवार) उन्होंने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हम पाकिस्तान के कृत्यों को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम का उल्लघंन पाकिस्तान की मूर्खता साबित होगा और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर भरोसा रखें। सही समय आने पर वे उचित जवाब देंगे।

उन्होंने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किए तो मीडिया को इसकी जानकारी नहीं थी। इसी तरह वे सही समय पर कार्रवाई करेंगे। भारत अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन कर रहा है। बिहार में हिंदी का एक शब्द है लतखोर (पिटने का आदी) और इसी तरह पाकिस्तान भी लतखोर है और उसे सही जवाब दिया जाएगा।

मंत्रियों की यह टिप्पणियां कश्मीर घाटी में सीमा पार से हुई गोलीबारी के बाद आई हैं। राजौरी व पुंछ जिलों में रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे व चार अन्य घायल हो गए।
 

Web Title: Have full faith in valour of Army and they shall give proper reply to Pakistan says Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे