नई दिल्ली: हाथरस में प्रशासन ने आखिरकार मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दे दी है। इस दौरान पीड़िता की भाभी ने कहा कि वह नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
राहुल पीड़िता की भाभी ने कहा, 'कल यहां कोई एसआईटी की टीम नहीं आई थी। हम सच बोल रहे हैं, हम नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे।' पीड़िता की भाभी ने आगे कहा, 'डीएम और एसपी का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। वे लोग झूठ बोल रहे हैं।' पीड़िता की भाभी ने कहा, 'पुलिस से पूछिए किसने बॉडी जलाई।'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) एक बार फिर पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाने की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने आज बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में आज दोपहर हाथरस के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि राहुल हाथरस में मृतक लड़की के परिजनों से करेंगे मुलाकात। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात कर उनकी चिंताएं सुनेगा और पीड़िता एवं परिवार के लिए न्याय की मांग करेगा।’’
इससे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जाने से रोककर हिरासत में ले लिया था। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।