घृणा भाषण : दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 00:18 IST2021-11-03T00:18:09+5:302021-11-03T00:18:09+5:30

Hate speech: Delhi Police files chargesheet | घृणा भाषण : दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

घृणा भाषण : दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, दो नवंबर जंतर-मंतर के पास अगस्त में कथित रूप से साम्प्रदायिक नारे लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

पुलिस ने यहां एक रैली में साम्प्रदायिक नारे लगाने और धर्म विशेष के खिलाफ युवाओं के बीच दुष्प्रचार करने सहित आरोपी के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाए हैं।

अंतिम रिपोर्ट मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट प्रयांक नायक के समक्ष दाखिल की गई जिसमें आठ अगस्त को हुई कथित घटना के संबंध में हिन्दू रक्षक दल प्रमुख पिंकी चौधरी और वकील अश्वनी उपाध्याय का नाम जोड़ा गया है।

चौधरी ने 31 अगस्त को दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था और 30 सितंबर को उसे जमानत भी मिल गई। वहीं उपाध्याय को पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था और उन्हें 11 अगस्त को जमानत मिली।

उपाध्याय के अलावा पुलिस ने विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत बाजपेई, प्रीत सिंह और दीपक कुमार नाम के व्यक्तियों को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hate speech: Delhi Police files chargesheet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे