नफरती भाषणः अदालत ने पिंकी चौधरी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

By भाषा | Published: September 1, 2021 10:20 PM2021-09-01T22:20:35+5:302021-09-01T22:20:35+5:30

Hate speech: Court sends Pinky Chaudhary to one-day police custody | नफरती भाषणः अदालत ने पिंकी चौधरी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

नफरती भाषणः अदालत ने पिंकी चौधरी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पिछले महीने यहां जंतर मंतर पर हुई रैली में कथित रूप से सांप्रदायिक नारे लगाने एवं धर्म विशेष के विरूद्ध युवाओं को भड़काने के मामले में एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मेट्रोपोलिन मजिस्ट्रेट प्रयांक नायक ने दिल्ली पुलिस को चौधरी से एक दिन पूछताछ करने की इजाजत दी। पुलिस ने अदालत से कहा था कि आठ अगस्त की घटना के सिलसिले में हिरासत में चौधरी से पूछताछ करना जरूरी है। आरोपी ने कल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल में चौधरी को अंतरिम छूट देने से इनकार कर दिया था। उससे पहले निचली अदालत ने यह कहते हुए चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी कि ‘‘ हम तालिबान राज्य नहीं हैं।’’ निचली अदालत ने कहा कि अतीत में ऐसी घटनाओं से सांप्रदायिक उन्माद पैदा हुआ, दंगे हुए एवं जानमाल की क्षति हुई। दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर के समीप भड़काऊ नारेबाजी को लेकर 10 अगस्त को छह लोगों-- अश्वनी उपाध्याय (वकील), विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत वाजपेयी, प्रीत सिंह एवं दीपक कुमार को गिरफ्तार किया था। ग्यारह अगस्त को वकील अश्वनी उपाध्याय को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hate speech: Court sends Pinky Chaudhary to one-day police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे