हरियाणा हिंसा: खट्टर सरकार ने नूंह हिंसा के मद्देनजर लगे मोबाईल इंटरनेट बैन को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ाया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 6, 2023 08:54 AM2023-08-06T08:54:17+5:302023-08-06T08:58:54+5:30

हरियाणा सरकार ने नूंह हिंसा के मद्देनजर लगाई गई मोबाईल इंटरनेट सुविधा पर रोक को आगामी 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

Haryana violence: In view of the Nuh violence, the government has extended the ban on mobile internet facility till August 8 | हरियाणा हिंसा: खट्टर सरकार ने नूंह हिंसा के मद्देनजर लगे मोबाईल इंटरनेट बैन को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ाया

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsखट्टर सरकार ने नूंह हिंसा के बाद लगे मोबाईल इंटरनेट बैन को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया सरकार ने मोबाइल से अभी केवल वॉयस कॉल की सुविधा को ही बहाल किया हैसरकार द्वारा बढ़ाई गई यह पाबंदी नूंह के अलावा पलवल में में भी प्रभावी होगी

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने नूंह हिंसा के मद्देनजर लगाई गई मोबाईल इंटरनेट सुविधा पर रोक को आगामी 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने मोबाइल से अभी केवल वॉयस कॉल की सुविधा को ही बहाल किया है। मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा बढ़ाई गई यह पाबंदी नूंह के अलावा पलवल में में भी प्रभावी होगी।

आधिकारिक आदेश के अनुसार नूंह जिले के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, थोक एसएमएस और डोंगल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

हरियाणा सरकार के अनुसार हिंसा के बाद अब नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तनाव का स्तर कम हो रहा है और हालात सामान्य दिशा में बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार अब बेहद तत्परता से नूंह हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रही है और हिंसा के आरोप में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा पुलिस के अनुसार नूंह में हुई हिंसा की कई एंगल से जांच हो रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच की एक दिशा पाकिस्तानी एंगल पर निगाहें जमाये हैं, पुलिस को इस बात का शक है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी नूंह में हिंसा की आग भड़काई जा सकती है।

मालूम हो कि बीते 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की निकाली गई धार्मिक यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर सांप्रदायिक हिंस हुई थी। उस घटना में   6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। हरियाणा सरकार ने नूंह में हुई हिंसक झड़प के बाद फौरन मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं को बंद करने का आदेश दिया था ताकि शरारती तत्वों द्वारा उसके जरिये किसी तरह की हिंसक अफवाह को न फैलाया जाए।

सरकार को यह आदेश इस कारण से लेना पड़ा था क्योंकि नूंह से शुरू हुई हिंसा ने देखते ही देखते गुरुग्राम सहित सूबे के अन्य जिलों को अपनी जद में ले लिया था।

Web Title: Haryana violence: In view of the Nuh violence, the government has extended the ban on mobile internet facility till August 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे