चंडीगढ़, नौ सितंबर हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पिछले महीने पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक होने से जुड़े मामले में जम्मू से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के निवासी मुजफ्फर अहमद खान के रूप में हुई है जोकि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर दो लाख रुपये का इनाम था।
प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों मनोहर और नवीन को भी गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।