हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग एवं क्षेत्र का समान विकास करवाकर नई बुलंदियों तक पहुंुचाने का काम किया है, जिसके दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 75 से अधिक सीटें जीतकर एक बार फिर से सत्तासीन होगी.
मंत्री धनखड़ ने यह दावा सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित युवा विकास सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में हर क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए हैं. सफीदों हलके में ही 535 करोड़ रुपए की धनराशि के विकास कायार्ें पर खर्च किए जा चुके हैं.
इसी प्रकार अन्य हलकों में भी बराबर विकास करवाया गया है. धनखड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेक सकारात्मक निर्णय लिए है.
उन्होंने कहा कि सरपंचों को गांव में विकास करवाने के लिए 20 लाख रुपए तक की राशि खर्च करने का अधिकार दिया गया है.