हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अस्पताल से छुट्टी दी गई

By भाषा | Updated: December 30, 2020 17:15 IST2020-12-30T17:15:09+5:302020-12-30T17:15:09+5:30

Haryana Home Minister Anil Vij was discharged from the hospital | हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अस्पताल से छुट्टी दी गई

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अस्पताल से छुट्टी दी गई

चंडीगढ़, 30 दिसंबर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका यहां पर कोविड-19 का इलाज चल रहा था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता 67 वर्षीय विज अब अंबाला स्थित अपने आवास पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहेंगे। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

गत कुछ दिनों से विज की सेहत में सुधार देखा गया है। उन्हें 15 दिसंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विज ने एक हफ्ते पहले ट्वीट कर कहा था,‘‘ ईश्वर की असीम कृपा, डॉक्टरों की दिन-रात की मेहनत और आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मुझे आईसीयू से एक कमरे में स्थानांतरित किया गया है। आप सभी को धन्यवाद।’’

गौरतलब है कि उनके पास हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है।

अंबाला कैंट से भाजपा विधायक विज के पांच दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। शुरुआत में उन्हें अंबाला के ही सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मेदांता स्थानांतरित किया गया था।

विज ने कोवाक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण में स्वयं पहले स्वयंसेवक के तौर पर टीका लगवाया था। कोवैक्सिन को कोविड-19 के खिलाफ भारत बायोटेक ने विकसित किया है।

उन्हें अंबाला छावनी स्थित सिविल अस्पताल में 20 नवंबर को टीके की खुराक लगाई गई थी।

भारत बायोटेक ने कहा था कि चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान 28 दिनों में टीके की दो खुराक दी जानी है और दूसरी खुराक देने के दो हफ्ते बाद बीमारी से लड़ने की क्षमता विकसित होती है।

इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा कि कोवैक्सिन दो खुराक का टीका है और विज को जांच से महज कुछ समय पहले पहली खुराक दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Home Minister Anil Vij was discharged from the hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे