नयी दिल्ली, 28 सितंबर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साथ गृह मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे विज को जांच के लिए सोमवार रात को एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की निगरानी में अस्पताल में निजी वार्ड में भर्ती किया गया।
डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है। एक डॉक्टर ने कहा, “उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है जो कोविड के बाद होने वाली समस्या हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।