हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा- हम केजरीवाल की तरह निष्ठुर नहीं हो सकते

By भाषा | Published: June 7, 2020 08:59 PM2020-06-07T20:59:59+5:302020-06-07T20:59:59+5:30

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘‘ हम बाहर से हरियाणा आए या यात्रा के दौरान प्रदेश में बीमार पड़े लोगों पर न तो पाबंदी लगाएंगे और न ही उनके इलाज से इनकार करेंगे। हम ऐसे मरीजों का इलाज करेंगे। हम केजरीवाल की तरह निष्ठुर नहीं हैं।’’

Haryana Health Minister Anil Vij said- We cannot be ruthless like arvind Kejriwal | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा- हम केजरीवाल की तरह निष्ठुर नहीं हो सकते

अनिल विज (फाइल फोटो)

Highlightsअनिल विज ने कहा कि हरियाण में गत एक हफ्ते में संक्रमण मुक्त होने की दर और कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने की दर में गिरावट आई है। इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद इस दर में सुधार होगा।

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि उनका राज्य दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों का इलाज करने से मना नहीं करेगा क्योंकि वह आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तरह निष्ठुर नहीं हो सकते। उन्होंने यह बात राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी और निजी अस्पतालों को स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित करने के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले पर निशाना साधते हुए कही।

विज ने कहा, ‘‘ हम बाहर से हरियाणा आए या यात्रा के दौरान प्रदेश में बीमार पड़े लोगों पर न तो पाबंदी लगाएंगे और न ही उनके इलाज से इनकार करेंगे। हम ऐसे मरीजों का इलाज करेंगे। हम केजरीवाल की तरह निष्ठुर नहीं हैं।’’ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने यह प्रतिक्रिया केजारीवाल द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए दिल्ली के अस्पतालों को दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित करने और सोमवार से सीमा को खोलने की घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल पर दी।

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विज ने कहा कि उन्हें कुछ लोगों ने निजी तौर पर अनुरोध किया है और पूछा है कि क्या हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तर उपलब्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘गत दिनों कई लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहा।’’ विज ने कहा कि हरियाण में गत एक हफ्ते में संक्रमण मुक्त होने की दर और कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने की दर में गिरावट आई है।

इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद इस दर में सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 65 प्रतिशत से गिरकर करीब 31 प्रतिशत रह गई है जबकि पूर्व में 16 दिनों में मामले दोगुने हो रहे थे जो अब सात दिनों में हो रहे हैं। गत एक हफ्ते में मामलों में हुई वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा कि ये मामले बाहर से आने वाले या कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने से जुड़े हैं।

उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है। विज ने कहा कि राज्य सरकार प्रति दस लाख आबादी पर मौजूदा 5,700 जांच को बढ़कार 10 हजार करेगी। हरियाणा इस समय प्रति दस लाख आबादी पर 5,669 लोगों की जांच कर रहा है। विज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जांच के मामले में हम देश के शीर्ष चार राज्यों में शामिल हैं।

हम आने वाले दिनों में प्रति दस लाख आबादी पर 10 हजार जांच करने की योजना बना रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि अबतक राज्य में करीब डेढ़ लाख लोगों की जांच की गई है। वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश की आबादी 2.53 करोड़ है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है और अबतक 24 लोगों की मौत हुई है।

सबसे अधिक मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिले से आए हैं जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है। गुरुग्राम प्रदेश का सबसे प्रभावित जिला है जहां पर करीब 1,800 मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: Haryana Health Minister Anil Vij said- We cannot be ruthless like arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे