हरियाणाः खट्टर सरकार ने 3.79 लाख में खरीदीं 10 गीता, चौटाला ने कहा-गीता के नाम पर भी चोरी

By रामदीप मिश्रा | Published: January 9, 2018 09:50 AM2018-01-09T09:50:43+5:302018-01-09T10:15:45+5:30

हिसार से लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला ने गीता जयंती में हुए खर्चों को लेकर एक आरटीआई लगाई थी, जिसमें चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

haryana government brought 10 gita books in rs 379500 | हरियाणाः खट्टर सरकार ने 3.79 लाख में खरीदीं 10 गीता, चौटाला ने कहा-गीता के नाम पर भी चोरी

bhagvad gita

हरियाणा में पिछले साल कुरुक्षेत्र अंतराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में 10 गीता पुस्तकों की खरीद 3,79,500 रुपए में की गई, जिसको लेकर विपक्ष ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया है कि हमारे हरियाणा में कितनी ईमानदार सरकार है।

दरअसल, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) पार्टी के नेता और हिसार से लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला ने गीता जयंती में हुए खर्चों को लेकर एक आरटीआई लगाई थी, जिसमें चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

उन्होंने इसका खुलासा अपने ट्विटर हैंडल के जरिए किया और कहा कि हरियाणा सरकार ने गीता की 10 पुस्तकें 3,79,500 में खरीदी हैं। चौटाला ने इस पर पीएम मोदी से कहा कि वाह नरेंद्र मोदी जी, हमारे हरियाणा में कितनी ईमानदार सरकार है। गीता के नाम पर भी चोरी, ऊपर से सीना जोरी। 



खबरों के मुताबिक इस मामले को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि गीता जयंती पर खर्च हुआ है और यह खर्च हम आगे भी डंके की चोट पर करेंगे। हम जो खर्च करते हैं सोच समझ कर करते हैं, जो खर्च हमने किया है, वह किसी ने 10 जन्म भी नहीं सोचा होगा। इससे मनुष्य निर्माण, समाज निर्माण होता है। सामाजिक चेतना जागृत होती है।

Web Title: haryana government brought 10 gita books in rs 379500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे