हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब बंद के दौरान भी हरियाणा के किसान अपने खेतों में आवाजाही कर सकेंगे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल के मुताबिक कोरोना लॉकडाउन में किसानों के लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। इस वक्त सरसों, गेहूं, चने आदि की फसल तैयार है। ऐसे में कटाई के लिए कंबाइन हार्वेस्टर समेत किसी मशीन को सड़क पर रोका नहीं जाएगा।
इसके अलावा इस साल भी गेहूं और सरसों फसल की खरीद सही वक्त पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। सरकार के मुताबिक लॉकडाउन के चलते रबी की फसलों की सरकारी खरीद में 3 हफ्ते की देरी हो सकती है, जिसके चलते सरकार गेहूं की खरीद पर सवा सौ रुपये प्रति क्विंटल तक का बोनस भी देगी।
हरियाणा पुलिस ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने पर गुरुवार को 547 लोगों को गिरफ्तार किया। देश में मंगलवार की मध्य रात्रि से 21 दिनों का लॉकडाउन प्रभावी हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक और आपात सेवाओं को छूट दी गई है। पानीपत समेत कुछ स्थानों पर इस तरह की खबरें है कि लोग आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने का पालन नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने की अपील की है। सरकार ने लॉकडाउन पर सवालों के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर ‘1075’ और ‘1100’ स्थापित की हैं।
राजस्थान में 27 मार्च की शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक राज्य में 3 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, वहीं 42 एक्टिव केस हैं।