हरियाणा: किसानों के लिए सिसाना से खाद्य सामग्री कुंडली बॉर्डर भेजी गई

By भाषा | Updated: February 4, 2021 18:39 IST2021-02-04T18:39:56+5:302021-02-04T18:39:56+5:30

Haryana: Food items sent to Kundli border for farmers from Sisana | हरियाणा: किसानों के लिए सिसाना से खाद्य सामग्री कुंडली बॉर्डर भेजी गई

हरियाणा: किसानों के लिए सिसाना से खाद्य सामग्री कुंडली बॉर्डर भेजी गई

सोनीपत, चार फरवरी नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के लिए बृहस्पतिवार को हरियाणा के सोनीपत में सिसाना गांव से खाद्य सामग्री लेकर ट्रैक्टर-ट्रालियों का काफिला कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुआ।

सिसाना गांव की 23 सदस्यीय समिति के नेतृत्व में किसान सौ से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुए।

युवा दहिया खाप प्रधान चांद पहलवान ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं। सरकार को इन्हें तुरन्त प्रभाव से रद्द कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सिसाना गांव से आंदोलन को मजबूत करने के लिए लगातार खाद्य सामग्री धरना स्थल पर भेजी जा रही है। बृहस्पतिवार को भी ट्रैक्टर-ट्रालियों में खाद्य सामग्री कुंडली बॉर्डर के लिए भेजी गई है।

सिसाना गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण दहिया ने कहा कि दहिया खाप ने किसान आंदोलन के लिए समिति का गठन करने का फैसला किया था, जिसके बाद 23 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसी समिति की अगुवाई में दाल, चीनी, आटा, दूध, दही, घी सहित विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री एकत्रित करके कुंडली बॉर्डर भेजी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Food items sent to Kundli border for farmers from Sisana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे