करनाल में किसानों पर बरसीं लाठियां तो विरोध में हरियाणा के कई इलाकों में चक्काजाम, बंद हुआ पंचकुला-शिमला हाईवे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2021 06:04 PM2021-08-28T18:04:58+5:302021-08-28T18:07:10+5:30

हरियाणा के करनाल में खट्टर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोटें आईं. करनाल में किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज की खबर जैसे ही हरियाणा के बाकी इलाकों में फैली तो तमाम किसान संगठनों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सड़कों, हाईवे और टोल-प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया.  

Haryana: Farmers block Panchkula-Shimla Highway near Chandimandir Toll Plaza in Panchkula to protest the lathi charge in Karnal | करनाल में किसानों पर बरसीं लाठियां तो विरोध में हरियाणा के कई इलाकों में चक्काजाम, बंद हुआ पंचकुला-शिमला हाईवे

करनाल में किसानों पर बरसीं लाठियां तो विरोध में हरियाणा के कई इलाकों में चक्काजाम, बंद हुआ पंचकुला-शिमला हाईवे

Highlightsहरियाणा के करनाल में आंंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्जकरनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे हरियाणा में जगह-जगह चक्काजामपंचकुला में भी किसानों ने किया चक्काजाम, बंद हुआ पंचकुला-शिमला हाईवे

हरियाणा के करनाल में खट्टर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोटें आईं. करनाल में किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज की खबर जैसे ही हरियाणा के बाकी इलाकों में फैली तो तमाम किसान संगठनों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सड़कों, हाईवे और टोल-प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया.  

वहीं पंचकुला में किसानों ने चांदीमंदिर के पास स्थित टोल प्लाजा जाम कर दिया. इससे  पंचकुला-शिमला हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. 

वहीं राज्य के अन्य इलाकों से किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की खबरें हैं. किसानों ने करनाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में जगह-जगह चक्काजाम कर दिया है. 

हरियाणा के करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी. इस दौरान कई किसानों को सर में चोट आई. खून से लथपथ किसान पुलिस की लाठियों से बचते नजर आए लेकिन लाठियां कम नहीं हुई. आदोंलन कर रहे किसानों ने करनाल स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा जाम कर दिया था. 

बसताड़ा हाईवे पर बैठे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठिया बरसाई. इस दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकी कई बुजुर्ग किसानों को पुलिस ने ससम्मान कुर्सी से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. 

दरअसल निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के 6 सांसद, 6 राज्य सभा सांसद और 12 विधायक, पूर्व विधायक, लोकसभा, विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों सहित बीजेपी संगठन के कई पदाधिकारी भी पहुंचे थे. 

इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर के विरोध में सैकड़ों किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा और हाइवे जाम कर दिया. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जब किसान नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोट आई.  

वहीं अपने किसान साथियों पर हुए लाठीचार्ज की खबर जैसे ही राज्य में फैली तो किसानों ने प्रदेश में कई स्थानों पर सड़के और टोल प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार शाम किसान नेताओं ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस बैठक और भाजपा नेताओं का विरोध करने की घोषणा की थी. 

 

Web Title: Haryana: Farmers block Panchkula-Shimla Highway near Chandimandir Toll Plaza in Panchkula to protest the lathi charge in Karnal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे