हरियाणा चुनावः पीएम मोदी ने कहा- सोनीपत मतलब, किसान, जवान और पहलवान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2019 16:24 IST2019-10-18T16:24:43+5:302019-10-18T16:24:43+5:30

अगले 5 साल में इसी के दम पर हमने सशक्त हरियाणा, सशक्त हिंदुस्तान बनाने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर पर कांग्रेस के बयान किसके काम आ रहे हैं, उसका इस्तेमाल कहां किया जा रहा है।

Haryana elections: PM Modi said- Sonipat means farmers, jawans and wrestlers | हरियाणा चुनावः पीएम मोदी ने कहा- सोनीपत मतलब, किसान, जवान और पहलवान

कांग्रेस के कुशासन में न तो जवान सुरक्षित थे, न हरियाणा के किसान और न ही खिलाड़ियों का हित सुरक्षित था।

Highlightsकांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हो? पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है? इस चुनाव में आपको इसका जवाब ढूंढना ही होगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में कहा कि सोनीपत मतलब, किसान, जवान और पहलवान। इस त्रिशक्ति को मजबूत करने के लिए भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर आपके सपनों को पूरा करने की भरपूर कोशिश की है।

अगले 5 साल में इसी के दम पर हमने सशक्त हरियाणा, सशक्त हिंदुस्तान बनाने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर पर कांग्रेस के बयान किसके काम आ रहे हैं, उसका इस्तेमाल कहां किया जा रहा है। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हो? पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है? इस चुनाव में आपको इसका जवाब ढूंढना ही होगा। 

कांग्रेस के कुशासन में न तो जवान सुरक्षित थे, न हरियाणा के किसान और न ही खिलाड़ियों का हित सुरक्षित था। किसान के खेत पर इन्होंने भ्रष्टाचार की फसल उगाई और खेल में इन्होंने घोटालों की उपज काटी है। ये पहली बार हुआ है, जब किसान को बीज से लेकर बाजार तक के संपूर्ण समाधान मिल रहे हैं। ये पहली बार हुआ है, जब मंडियों को तकनीक से जोड़ने के लिए, पारदर्शी सिस्टम बनाने के लिए गंभीर प्रयास हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के किसानों को सिर्फ मौसम की मेहरबानी के भरोसे ना रहना पड़े। गांव-गांव में पानी की जो हमारी पुरानी व्यवस्थाएं थीं, उनको फिर से जिंदा करना ज़रूरी है। भाजपा का विकास उन उद्यमियों के आत्मविश्वास में दिखता है, जिनको मुद्रा योजना से आसान ऋण मिला, स्वरोज़गार का ज़रिया मिला।

भाजपा की सरकार ने जो काम किया है, वो हर वंचित, हर शोषित, हर पिछड़े के घर में दिखता है। भाजपा का विकास उस गरीब बहन की आंखों में दिखता है, जिसको गैस कनेक्शन मिला और घर में शौचालय बनने से इज्जत मिली, सम्मान मिला। भाजपा का विकास उन युवाओं के चेहरे पर दिखता है, जिनको कौशल विकास की सुविधा मिली और खर्ची-पर्ची के कल्चर से मुक्ति मिली।

मोदी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में जात-बिरादरी और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव करने के बजाय, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर सरकार चलाई। भाजपा की सरकार ने जो विकास किया है, वो यहां की सड़कों पर दिखता है, यहां के गरीबों के घर में दिखता है। 

आज हरियाणा बेटियों की रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा में पूरे हिंदुस्तान के लिए प्रेरणा का स्थान बन गया है। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत भी हरियाणा से शुरु हुई और गरीब मरीजों का सहारा बन चुकी है। आज 50 लाख लोगों को इससे लाभ मिल चुका है।

 

Web Title: Haryana elections: PM Modi said- Sonipat means farmers, jawans and wrestlers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे