'भारत माता की जय' ना बोलने वालों की BJP उम्मीदवार ने लगाई क्लास, कहा- पाकिस्तान से आए हो क्या? शर्म आती है

By स्वाति सिंह | Published: October 8, 2019 08:47 PM2019-10-08T20:47:33+5:302019-10-08T20:47:33+5:30

बीजेपी ने बिश्नोई के मुकाबले टिक टॉक फेम सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है। सोनाली का यह पहला चुनाव है। सोशल मीडिया पर इस समय दिनभर सोनाली की ही चर्चा हो रही है। मंगलवार को उन्होंने 'भारत माता की जय' ना बोलने वालों को 'पाकिस्तानी' कह दिया है।

Haryana elections: BJP candidate sonali phogat public bharat mata ki jai saying that Have you come from Pakistan? Feel ashamed | 'भारत माता की जय' ना बोलने वालों की BJP उम्मीदवार ने लगाई क्लास, कहा- पाकिस्तान से आए हो क्या? शर्म आती है

बीजेपी ने बिश्नोई के मुकाबले टिक टॉक फेम सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है।

Highlightsबीजेपी उम्मीदवार और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने 'भारत माता की जय' ना बोलने वालों को 'पाकिस्तानी' कह दिया है।

हरियाणा के लिए आदमपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, मंगलवार को प्रचार के दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' ना बोलने वालों को 'पाकिस्तानी' कह दिया है। सोनाली एक जन रैली में संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने नारा लगवाया। लेकिन जब नारा लगाने वालों में कोई उत्साह नहीं दिखा तो वह नाराज हो गईं।

गुस्से में सोनाली ने कहा 'क्यों भई? आपलोग पाकिस्तान से आए हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिंदुस्तानी हो तो भारत माता की जय बोलो।' इसके बाद  फिर सोनाली ने दो बार और नारा लगवाया। लेकिन बावजूद उसके जब उन्हें कम रिस्पोंस मिला तो उन्होंने कहा 'शर्म आती है आप पर, शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी हिंदुस्तान में रहते हैं।'

बता दें कि बीजेपी ने बिश्नोई के मुकाबले टिक टॉक फेम सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है। सोनाली का यह पहला चुनाव है। सोशल मीडिया पर इस समय दिनभर सोनाली की ही चर्चा हो रही है।

शादी के बाद सोनाली ने रखा राजनीति-ग्लैमर की दुनिया में कदम

शादी से पहले सोनाली न तो राजनीति में थी और न ग्लैमर की दुनिया में। वे लोकसभा स्पीकर रहीं सुमित्र महाजन से मिलने के बाद राजनीति में आईं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद भाजपा के लिए काम करना शुरू किया। 

टीवी सीरियल अम्मा में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। भाजपा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की तादाद में अचानक काफी इजाफा हो गया है। लोग सोनाली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक हैं।

आदमपुर में 51 साल से रहा है भजनलाल परिवार का कब्जा

 आदमपुर हिसार जिले का क्षेत्र है। यहां से पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री भजनलाल पहली बार 1968 में विधायक चुने गए थे। तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे भजनलाल ने नौ बार यहां से जीत दर्ज की। तीन बार उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई इस क्षेत्र से विधायक बने, जबकि एक बार उनकी पत्नी जसमा देवी और एक बार उनकी पुत्रवधू रेणुका बिश्नोई विधायक रह चुकी हैं। 

इस दौरान भजनलाल और उनका परिवार पार्टियां भी बदलता रहा, लेकिन आदमपुर क्षेत्र पर पिछले 51 साल से इसी परिवार का कब्जा चला आ रहा है। इस समय भी कुलदीप ही आदमपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं।  

सोनाली ठोंक रही ही कुलदीप विश्नोई के खिलाफ ताल

भाजपा ने सोनाली को आदमपुर क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित करने से पहले किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी। सोनाली से जब यह पूछा गया कि वे कैसे भजनलाल के बेटे कुलदीप का मुकाबला कर पाएंगी, उन्होंने कहा कि मैं लोगों के बीच रहती हूं, जबकि कुलदीप अपने व्यवसाय के सिलिसले में ज्यादा समय लंदन में बिताते हैं। 

उधर, कुलदीप के बड़े भाई और पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आदमपुर में कुलदीप के मुकाबले में कौन है। सोनाली के लिए यही बहुत होगा कि वे अपनी जमानत बचा लें। 

बहरहाल, दोनों उम्मीदवारों की तरफ से चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। परिणाम भले ही 24 अक्तूबर को आएगा, लेकिन इतना तय है कि कुलदीप और सोनाली में मुकाबला कांटे का होगा।

Web Title: Haryana elections: BJP candidate sonali phogat public bharat mata ki jai saying that Have you come from Pakistan? Feel ashamed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे