भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के करनाल में गुरुवार को अपना आपा खो दिया। उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे युवक को उन्होंने जबरदस्त धक्का मारा। अक्सर देखा जाता है कि आमजन अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से मिलने और फोटो लेने के लिए उत्साहित रहते हैं। ऐसे में जन प्रतिनिधि उनके साथ खूब सेल्फी लेते हैं, लेकिंन खट्टर की यह हरकत अजीबो-गरीब दिखाई दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल की अनाज मंडी में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ता उनके ऊपर फूल बरसा रहे थे। इस बीच एक युवक उनके पास आया और पहले उसने सीएम के पैर छुए और उसके बाद युवक ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही।