हरियाणा : कांग्रेस के प्रदर्शन में बच्चे के शामिल होने को लेकर बाल अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

By भाषा | Updated: September 10, 2021 14:36 IST2021-09-10T14:36:47+5:302021-09-10T14:36:47+5:30

Haryana: Child Rights Commission issued notice regarding child's involvement in Congress's protest | हरियाणा : कांग्रेस के प्रदर्शन में बच्चे के शामिल होने को लेकर बाल अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

हरियाणा : कांग्रेस के प्रदर्शन में बच्चे के शामिल होने को लेकर बाल अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

चंडीगढ़, 10 सितंबर हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में आठ साल के एक बच्चे को बैठाए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और पार्टी के दो अन्य विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बाल अधिकार आयोग ने इस कृत्य को बच्चे के साथ क्रूरता और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने वाला करार देते हुए बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया।

यह मामला पिछले महीने का है जब कांग्रेस विधायकों ने राज्य में कथित पेपर लीक, बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हरियाणा विधानसभा तक मार्च निकाला था।

विरोध प्रदर्शन के तहत आठ साल एक के बच्चे को साइकिल रिक्शा में बिठाया गया था और उसके हाथ में एक तख्ती दी गयी थी।

बाल अधिकार आयोग ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए किसी बच्चे को रिक्शे पर जबरदस्ती बैठाना एक प्रकार की क्रूरता है।

आयोग ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य के लिए किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 और भारतीय दंड संहिता समेत कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सकती है।

आयोग ने इस मामले में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक और कुलदीप वत्स को जवाब दाखिल करने के लिए पांच दिन का समय दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Child Rights Commission issued notice regarding child's involvement in Congress's protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे