कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के लीलाराम ने 567 वोटों से हरा दिया है। सुरजेवाला 2009 से ही इस सीट से जीतते आ रहे थे। 3 जून 1967 को चंडीगढ़ में जन्मे सुरजेवाला ने 1996 और 2005 में ओम प्रकाश चौटाला को हराया था।
हार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के लीलाराम जी को बधाई। आज उका दिन है। सुरजेवाला ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस हार के पीछे कोई षडयंत्र है।
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे और कैथल से लगातार दो बार विधायक रह चुके सुरजेवाला दिसंबर 2017 से कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता हैं। गौरतलब है कि जींद विधानसभा उपचुनाव में भी रणदीप सुरजेवाला को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। 1 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक हरियाणा में 90 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इसमें 37 सीटों पर बीजेपी और 35 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा जेजेपी 10 सीटों पर और निर्दलीय सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में बीजेपी की नजरें दोबारा सत्ता में वापसी पर हैं, जिसे कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और जननायक जनता पार्टी जैसी विपक्षियों पार्टियों से चुनौती मिल रही है। हरियाणा विधानसभा चुनावों में सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
इस बीच खट्टर सरकार के पांच मंत्री पीछे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी टोहाना सीट से पीछे हैं।