पीएम मोदी का आर्टिकल 370 पर बयान, 'जब आपने मुझे 5 साल के लिए परमानेंट कर दिया है तो टेम्पररी चीज को क्यों रहने दूं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 19, 2019 02:29 PM2019-10-19T14:29:25+5:302019-10-19T14:43:27+5:30

PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए हिसार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Haryana Assembly Polls 2019: When You Made Me Permanent for 5 Years, Why Would I Allow Temporary thing: PM Narendra Modi on Article 370 | पीएम मोदी का आर्टिकल 370 पर बयान, 'जब आपने मुझे 5 साल के लिए परमानेंट कर दिया है तो टेम्पररी चीज को क्यों रहने दूं'

पीएम मोदी ने हिसार की रैली में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Highlightsपीएम मोदी ने हरियाणा चुनावों के लिए शनिवार को हिसार में रैली को किया संबोधित पीएम ने इस रैली में आर्टिकल 370 समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस पर निशाना साधा

21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसा के ऐलनाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों ने ही देश को बर्बाद किया और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के साथ हमेशा अन्याय किया।

आर्टिकल 370 के मुद्दे पर पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ये एक अस्थाई प्रावधान था लेकिन इसे हटाने के लिए कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया। 

पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने इस टेम्परेरी प्रावधान को खत्म कर दिया है। जब आपने मुझे दोबारा पांच साल के लिए परमानेंट बना दिया तो मैं टेम्परेरी क्यों चलने दूं?'

पीएम ने साथ ही कांग्रेस पर करतारपुर साहिब के मुद्दे पर भी निशाना साधा और कहा कि आपकी (कांग्रेस) की वजह से श्रद्धालुओं को 70 सालों तक दूरबीन से दर्शन करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को भारतीय क्षेत्र में ना लाना बड़ी गलती थी उन्होंने कहा, 'हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है। आजादी के 7 दशक के बाद ये अवसर आया है। 70 साल बीत गए। इससे बड़ा दुर्भाग्य भला क्या हो सकता है कि हमारी आस्था के एक बड़े केंद्र को हमें 7 दशक तक दूरबीन से देखना पड़ा।

पीएम मोदी की हिसार रैली की खास बातें

-कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया। बाबा अंबेडकर के बनाए संविधान में जिसे अस्थायी कहा था वो 70 साल तक चलता रहा।

-अब कैलेंडर वो तय नहीं करेंगे। दुश्मन देश में से तारीखें तय नहीं होंगी। अब तारीखें हिंदुस्तान तय करेगा। अब नीतियां हिंदुस्तान और कश्मीर के लोग बनाएंगे। दुश्मन देशों में में बैठे हुए लोग भारत का भाग्य निर्धारित नहीं कर सकते हैं।

-पाकिस्तान से भेजे आतंकवादियों के बल पर अलगाववाद फैलाया गया और अनुच्छेद 370 दिखाकर दिल्ली को भी डराया गया। तब आतंकवादी तय करते थे कि किस दिन क्या होगा। देश के दुश्मन पड़ोस से इशारा करते थे और यहां खेल चलते थे।

-पहले दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर के हालात बिगाड़ती गई। प्रारंभ के दिनों में पाकिस्तान की मदद से हमारा कुछ हिस्सा छीन लिया गया। उसके कुछ सालों के बाद योजनाबद्ध तरीके से, कश्मीर जिस परंपरा के लिए जाना जाता है, उस सूफी सोच को दफना दिया गया।

-कांग्रेस और उससे जुड़ी पार्टियों ने कभी भी हिंदुस्तानी आस्था, परंपरा और संस्कृति का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस का हमारे पवित्र स्थानो के साथ रवैया जम्मू-कश्मीर जैसा ही था। 70 सालों से वह समस्याओं में उलझती रही और उसने अर्थपूर्ण समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं किए।'

-भाजपा सरकार गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के इस महान क्षण, इस ऐतिहासिक क्षण से पूरी दुनिया को परिचित कराने का प्रयास कर रही है।'

-जिस पानी पर आपका हक है, वो आपको मिलना चाहिए। यहां का किसान तरसता रहे, यहां का खेत सूखा रहे और पाकिस्तान हरा-भरा रहे, ये कैसे हो सकता है। इस पानी पर आपका हक है और मैं आपके हक का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा।'

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: When You Made Me Permanent for 5 Years, Why Would I Allow Temporary thing: PM Narendra Modi on Article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे