हरियाणा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार का अजीबोगरीब अंदाज, सिर पर एक जूता रखकर मांग रहा वोट, जानें वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 11, 2019 11:52 AM2019-10-11T11:52:28+5:302019-10-11T11:52:28+5:30

Jagdish Nayar: हरियाणा चुनावों में बीजेपी के होडल सीट से उम्मीदवार जगदीश नायर अपने सिर पर एक जूता रखकर वोट मांग रहे हैं, जानिए क्या है वजह

Haryana Assembly Polls 2019: BJP candidate from Hodal seeks votes With A Shoe On His Head | हरियाणा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार का अजीबोगरीब अंदाज, सिर पर एक जूता रखकर मांग रहा वोट, जानें वजह

होडल से बीजेपी उम्मीदवार सिर पर जूता रखकर मांग रहे हैं वोट

Highlightsहोडल से बीजेपी उम्मीदवार जगदीश नायर मांग रहे हैं सिर पर जूता रखकर वोटजगदीश के खिलाफ इस सीट से कांग्रेस ने उदय भान को उतारा है

पलवल जिले के होडल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगदीश नायर आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतदाताओं से अपने सिर पर एक जूता रखकर वोट मांग रहे हैं।   

इसकी वजह है नायर द्वारा एक समुदाय की नाराजगी खत्म करने की कोशिश, जो अपने खिलाफ की गई उनकी विवादित टिप्पणी से उनसे नाराज है।

नायर ने कहा, जनता की सेवा के लिए कर रहूं ऐसे प्रचार

नायर, हालांकि इस बात से इनकार करते हैं कि उन्होंने कभी भी किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की है, खासतौर पर औरंगबाद गांव के निवासियों पर।

उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं मतदाताओं को ये समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि अगर मैं चुना गया मैं एक सेवक की तरह उनकी सेवा करूंगा।'

कांग्रेस ने प्रचार के इस अंदाज को बताया बीजेपी का नाटक

इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदय भान, जिनकी नजरें यहां से दोबारा चुने जाने पर है, ने नायर के इस काम को ध्यान खींचने के लिए किया जाने वाला नाटक करार दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें कई कारणों से कड़ी चुनौती मिल रही है।'

होडल में विकास के अभाव से जनता में नाराजगी

पहले हसनपुर के नाम से जानी जाने वाली विधानसभा सीट का नाम बदलकर 2009 में होडल कर दिया गया था। मुख्य रूप से एक ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र, का सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र होडल टाउन बुनियादी सुविधाओं के अभाव से ग्रस्त है।

2014 के विधानसभा चुनावों में पलवल जिले की होडल समेत तीनों सभी सीटों पर, बीजेपी को छोड़कर अन्य पार्टियों ने जीत हासिल की थी।

यहां बिजली, पानी, सड़कों की कमी के अलावा अपर्याप्त शैक्षिक और स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर सभी गांवों और कस्बों में लोगों की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण हैं।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: BJP candidate from Hodal seeks votes With A Shoe On His Head

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे