Haryana Assembly Election 2024: चुनावी दंगल में फिर से BJP की मुश्किलें बढ़ीं, अब रणजीत चौटाला ने मंत्रीपद से दिया इस्तीफा
By आकाश चौरसिया | Published: September 5, 2024 02:42 PM2024-09-05T14:42:35+5:302024-09-05T14:54:33+5:30
Haryana Assembly Election 2024: भाजपा के लिए एक और बुरी खबर आ रही है, जैसे ही नेतृत्व की ओर से पहली सूची जारी हुई। तभी से विधायकों का इस्तीफा देने जारी है। अब मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Haryana Assembly Election 2024: भाजपा की उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद लगातार मौजूदा विधायकों का इस्तीफा देना जारी है। ऐसे में अब लक्ष्मण नापा के बाद प्रदेश सरकार में शामिल मंत्री रणजीत चौटाला ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगामी हरियाणा विधानसभा 2024 चुनाव में रनिया सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी एक ना सुनी और टिकट उनका कट गया। इसके बाद उनके तेवर बदले और आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस सूची में उनके साथ भाजपा नेता रामेश्वर गिल, MLA लक्ष्मण नापा समेत 9 बड़े नेता शामिल हैं।
भाजपा के लिए एक और अच्छी खबर नहीं आ रही है, क्योंकि निर्दलीय विधायक रहे रणजीत चौटाले ने नायब सिंह सैनी के सीएम बनते ही उन्होंने बीजेपी में एंट्री की थी।
#WATCH | Haryana: BJP leader Ranjit Singh Chautala says, "I will contest as an independent candidate from the Rania Assembly constituency. It is the decision of the people of my constituency. I have resigned from the minister's post."
— ANI (@ANI) September 5, 2024
BJP has fielded Shishpal Kamboj from Rania… pic.twitter.com/XXaB3BxQ6L
भाजपा ने पहली लिस्ट में हरियाणा के रतिया विधानसभा 2024 से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतार दिया। इस बात से नाराज रतिया के मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को अपना इस्तीफा थमा दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग दिया है। हालांकि, इस बीच उनके साथ दो बड़े नेताओं ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी को इस्तीफा थमा दिया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो विधायक अब कांग्रेस का हाथ आज थामने जा रहे हैं।
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही सक्रिय हो गई थी। बीजेपी कार्यकर्ताओ को जब सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट मिलने की आहट हुई तो विरोध के स्वर पहले ही उठने लगे थे। कार्यकर्ताओं की तरफ से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग भी की गई। इसके बावजूद बीजेपी हाईकमान की तरफ से सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट थमा दिया गया।
बता दें कि सुनीता दुग्गल ने 2014 में आईआरएस (IRS) की सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में एंट्री ली थी। साल 2014 में बीजेपी ने उन्हें रतिया से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वे इनेलो उम्मीदवार रविंद्र बलियाला से मात्र 453 वोटों से हार गई थी। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सुनीता दुग्गल को सिरसा सीट से मैदान में उतारा। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को हराकर जीत दर्ज की थी।
रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा https://twitter.com/INCHaryana?ref_src=twsrc%5Etfw">@INCHaryana में शामिल होंगे। https://twitter.com/BJP4Haryana?ref_src=twsrc%5Etfw">@BJP4Haryana ने नापा की टिकट काट पूर्व सांसद https://twitter.com/SunitaDuggal7?ref_src=twsrc%5Etfw">@SunitaDuggal7 को टिकट दी है। https://t.co/RelVh6Dq7y">https://t.co/RelVh6Dq7y; https://t.co/TIhDsQ5h6u">pic.twitter.com/TIhDsQ5h6u
— Jitender Sharma (@capt_ivane) https://twitter.com/capt_ivane/status/1831557603740012801?ref_src=twsrc…">September 5, 2024
वहीं लक्ष्मण नापा के बीजेपी से इस्तीफा देने के साथ ही अब उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाएं होने लगी है. वे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर कांग्रेस का थामन थाम सकते हैं।