Haryana Assembly Election 2024: चुनावी दंगल में फिर से BJP की मुश्किलें बढ़ीं, अब रणजीत चौटाला ने मंत्रीपद से दिया इस्तीफा

By आकाश चौरसिया | Published: September 5, 2024 02:42 PM2024-09-05T14:42:35+5:302024-09-05T14:54:33+5:30

Haryana Assembly Election 2024: भाजपा के लिए एक और बुरी खबर आ रही है, जैसे ही नेतृत्व की ओर से पहली सूची जारी हुई। तभी से विधायकों का इस्तीफा देने जारी है। अब मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Haryana Assembly Election 2024 Ranjit Chautala resign from minister post BJP Congress Laxman Napa | Haryana Assembly Election 2024: चुनावी दंगल में फिर से BJP की मुश्किलें बढ़ीं, अब रणजीत चौटाला ने मंत्रीपद से दिया इस्तीफा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsHaryana Assembly Election 2024: लक्ष्मण नापा के बाद रणजीत चौटाला ने दिया इस्तीफाHaryana Assembly Election 2024: अब रणजीत चौटाला ने मंत्री पद से दिया त्याग Haryana Assembly Election 2024: निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Haryana Assembly Election 2024: भाजपा की उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद लगातार मौजूदा विधायकों का इस्तीफा देना जारी है। ऐसे में अब लक्ष्मण नापा के बाद प्रदेश सरकार में शामिल मंत्री रणजीत चौटाला ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगामी हरियाणा विधानसभा 2024 चुनाव में रनिया सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी एक ना सुनी और टिकट उनका कट गया। इसके बाद उनके तेवर बदले और आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस सूची में उनके साथ भाजपा नेता रामेश्वर गिल, MLA लक्ष्मण नापा समेत 9 बड़े नेता शामिल हैं।  

भाजपा के लिए एक और अच्छी खबर नहीं आ रही है, क्योंकि निर्दलीय विधायक रहे रणजीत चौटाले ने नायब सिंह सैनी के सीएम बनते ही उन्होंने बीजेपी में एंट्री की थी।

भाजपा ने पहली लिस्ट में हरियाणा के रतिया विधानसभा 2024 से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतार दिया। इस बात से नाराज रतिया के मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को अपना इस्तीफा थमा दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग दिया है। हालांकि, इस बीच उनके साथ दो बड़े नेताओं ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी को इस्तीफा थमा दिया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो विधायक अब कांग्रेस का हाथ आज थामने जा रहे हैं। 

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही सक्रिय हो गई थी। बीजेपी कार्यकर्ताओ को जब सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट मिलने की आहट हुई तो विरोध के स्वर पहले ही उठने लगे थे। कार्यकर्ताओं की तरफ से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग भी की गई। इसके बावजूद बीजेपी हाईकमान की तरफ से सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट थमा दिया गया।

बता दें कि सुनीता दुग्गल ने 2014 में आईआरएस (IRS) की सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में एंट्री ली थी। साल 2014 में बीजेपी ने उन्हें रतिया से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वे इनेलो उम्मीदवार रविंद्र बलियाला से मात्र 453 वोटों से हार गई थी। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सुनीता दुग्गल को सिरसा सीट से मैदान में उतारा। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को हराकर जीत दर्ज की थी।

वहीं लक्ष्मण नापा के बीजेपी से इस्तीफा देने के साथ ही अब उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाएं होने लगी है. वे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर कांग्रेस का थामन थाम सकते हैं।

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 Ranjit Chautala resign from minister post BJP Congress Laxman Napa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे