महिलाओं की फ्री बस यात्रा योजना के प्रभाव का अध्ययन करेगा हार्वर्ड व विश्व बैंक

By भाषा | Published: September 28, 2019 02:31 PM2019-09-28T14:31:23+5:302019-09-28T14:31:23+5:30

Harvard and World Bank to study the impact of women's free bus travel scheme | महिलाओं की फ्री बस यात्रा योजना के प्रभाव का अध्ययन करेगा हार्वर्ड व विश्व बैंक

महिलाओं की फ्री बस यात्रा योजना के प्रभाव का अध्ययन करेगा हार्वर्ड व विश्व बैंक

महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की अनुमति देने की दिल्ली सरकार की योजना के प्रभाव का हार्वर्ड विश्वविद्यालय और विश्व बैंक के शोधकर्ताओं की एक टीम अध्ययन करेगी। हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने योजना के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए दिल्ली के संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसी) के साथ हाथ मिलाया है।

आयोग की उपाध्यक्ष जेस्मीन शाह ने यह जानकारी दी। महिलाओं को शहर की सार्वजनिक परिवहन की 5,500 बसों में निशुल्क यात्रा की अनुमति देने की आप सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना 29 अक्टूबर को प्रभावी होगा। शाह ने एक बयान में कहा कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय और विश्व बैंक के शोधकर्ताओं ने योजना की सराहना की।

शोधकर्ताओं की इस टीम में विश्व बैंक में अर्थशास्त्री डॉ गिरिजा बोरकर और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के डॉ गैब्रियल क्रैंडलर और देव पटेल शामिल हैं। शोध टीम ने कहा, “यह एक अनूठी और विशाल स्तर वाली नीति है तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं आवाजाही में सुधार के कारकों को बेहतर ढंग से समझने का सुनहरा अवसर है।”

शाह ने कहा कि यह दिल्ली सरकार और डीडीसी के लिए महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा के अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक प्रभावों को समझने का एक अनूठा अवसर है। 

Web Title: Harvard and World Bank to study the impact of women's free bus travel scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली