ईंधन के दामों में वृद्धि के खिलाफ हरीश रावत ने रस्सी से ऑटोरिक्शा खींचा

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:49 IST2021-03-06T20:49:51+5:302021-03-06T20:49:51+5:30

Harish Rawat pulled autorickshaw from rope against fuel price hike | ईंधन के दामों में वृद्धि के खिलाफ हरीश रावत ने रस्सी से ऑटोरिक्शा खींचा

ईंधन के दामों में वृद्धि के खिलाफ हरीश रावत ने रस्सी से ऑटोरिक्शा खींचा

देहरादून , छह मार्च उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ईंधन और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को यहां रस्सी से ऑटोरिक्शा खींचकर कांग्रेस भवन से गांधी पार्क ले गये।

कांग्रेस नेता के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक ऑटो खींचते हुए गांधी पार्क तक गये ।

गांधी पार्क पहुंचकर रावत ने अपने कंधे पर एक सिलेंडर रखकर को लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम 250 रुपये तक बढ़ गये जबकि पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी। केंद्र ने पिछले छह वर्षों में अकेले पेट्रोल उत्पादों से 21 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। अर्थव्यवस्था की हालत खराब है।’’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से तबतक गांव -गांव जाकर लोगों के बीच यह मुद्दा उठाने को कहा जबतक डीजल, पेट्रोल और एलपीजी के दाम नीचे नहीं आ जाते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harish Rawat pulled autorickshaw from rope against fuel price hike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे