हरीश रावत ने रेलवे ट्रैक पर मारे गए युवकों का गंगा में तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Published: January 17, 2021 08:20 PM2021-01-17T20:20:53+5:302021-01-17T20:20:53+5:30

Harish Rawat paid tribute to the youth who died on the railway track in the Ganges | हरीश रावत ने रेलवे ट्रैक पर मारे गए युवकों का गंगा में तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

हरीश रावत ने रेलवे ट्रैक पर मारे गए युवकों का गंगा में तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

हरिद्वार, 17 जनवरी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को यहां मां गंगा की पूजा-अर्चना कर हाल में जमालपुर गांव में रेलगाड़ी की पटरी पर दुर्घटना के शिकार हुए युवकों का तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हरीश रावत ने युवकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। इस मौके पर कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलती से नौजवानों को असमय मौत के आगोश में जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार गलती न करती तो वे नौजवान आज हमारे बीच होते।

गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के जमालपुर गांव में सात जनवरी को उच्चगति रेलगाड़ी के ट्रायल के दौरान उसकी चपेट में आने से चार युवकों की मृत्यु हो गई थी ।

कुंभ मेले को लेकर भी रावत ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इसे धन अर्जित करने का साधन बना लिया है।

उन्होंने कहा,‘‘ सरकार जानबूझकर कुंभ मेला कार्यों में देरी कर रही है, ताकि आधे-अधूरे कार्यों की आड़ में माल कमाया जा सके। ऐसा करके राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ और मां गंगा का अपमान करने का काम कर रही है।’’

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harish Rawat paid tribute to the youth who died on the railway track in the Ganges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे