हर घर नल योजनाः गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान को पछाड़ा यूपी ने, जानें पहले नंबर पर कौन राज्य, देखें टॉप 5 लिस्ट

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 6, 2023 18:28 IST2023-04-06T18:26:30+5:302023-04-06T18:28:22+5:30

Har Ghar Nal Yojana: यूपी में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सरकार का संकल्प पूरा हो चुका है.

Har Ghar Nal Yojana uttar pradesh beats Gujarat, Tamil Nadu and Rajasthan know which state number one, see top 5 list | हर घर नल योजनाः गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान को पछाड़ा यूपी ने, जानें पहले नंबर पर कौन राज्य, देखें टॉप 5 लिस्ट

यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं.

Highlightsटैप कनेक्शन के जरिये 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं.राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक ही हर घर जल पहुंचा है. यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं.

लखनऊः उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार ने हर घर नल योजना के तहत नल कनेक्शन देने के मामले में गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान को पछाड़ दिया हैं. अब यूपी नल कनेक्शन देने में देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पहले स्थान पर बिहार है, जहां 1,59,10,093 परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंच गया है.

 

 

दूसरे स्थान महाराष्ट्र का है, जहां 1,09,98,678 परिवारों को टैप कनेक्शन के जरिये पानी मिलने लगा है. तीसरे स्थान पर अब यूपी हैं, जहां गुरुवार 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंच चुका है. प्रदेश सरकार का दावा है कि जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से अब यूपी में 97,11,717 से अधिक परिवारों तक टैप कनेक्शन के जरिये 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं.

जबकि देश के प्रमुख राज्य गुजरात में 91,18,449,  तमिलनाडु में 79,62,581 और राजस्थान में 39,33,140 टेप कनेक्शन दिए जा चुके हैं. यूपी में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव बताते हैं, यूपी के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सरकार का संकल्प पूरा हो चुका है.

जबकि राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक ही हर घर जल पहुंचा है. अनुराग के अनुसार, यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं, वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 5 हजार से अधिक है.

बीती फरवरी में यूपी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल को पछाड़ कर 81 लाख से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाया था. और यह सिलसिला तेजी से जारी है. अनुराग श्रीवास्तव  का दावा है कि बहुत जल्द यूपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना में नंबर वन हो जाएगा.

नल कनेक्शन देने वाले टॉप 5 राज्य

राज्य   :  नल कनेक्शनों की संख्या

बिहार   :  1,59,10,093

महाराष्ट्र  : 1,09,98,678

यूपी       : 97,11,717

गुजरात   : 91,18,449

तमिलनाडु : 79,62,581।

Web Title: Har Ghar Nal Yojana uttar pradesh beats Gujarat, Tamil Nadu and Rajasthan know which state number one, see top 5 list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे