लाइव न्यूज़ :

Har Ghar Jal Yojana: हर घर पानी पहुंचाने वाला पहला जिला बना बुरहानपुर, पीएम मोदी ने किया सम्मानित

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 21, 2023 15:46 IST

Har Ghar Jal Yojana: जल जीवन मिशन हर घर जल योजना पंचायतों में चल रही है। हर गांव में ग्राम जल स्वच्छता समिति गठित की गई है, जिसके द्वारा योजना का संधारण और क्रियान्वयन किया जा रहा है। 

Open in App
ठळक मुद्दे गांव के प्लम्बरों को विधिवत रूप से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है। जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन बेहतर रूप से हो सके।स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जल कर वसूली का कार्य किया जा रहा है।

बुरहानपुरः केंद्र सरकार की 'हर घर जल योजना' के तहत जिले के हर घर में नल के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर को लोक प्रशासन पुरस्कार में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया। सम्मान प्रधानमंत्री के हाथों जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल ने लिया।

कुछ माह पहले तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह को राष्ट्रपति ने दिल्ली में सम्मानित किया था। गौरतलब है कि जिले में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना पंचायतों में चल रही है। जिले के हर गांव में ग्राम जल स्वच्छता समिति गठित की गई है, जिसके द्वारा योजना का संधारण और क्रियान्वयन किया जा रहा है।

प्रत्येक गांव के प्लम्बरों को विधिवत रूप से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है। यह कौशल विकास का प्रयास रहा है, ताकि जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन बेहतर रूप से हो सके। प्रशासन द्वारा पंचायतों में कौशल विकास के तहत नल जल प्रबंधन बुकलेट तैयार की गई है। यह बुकलेट योजना के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रही है।

स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जल कर वसूली का कार्य किया जा रहा है। 10 माह में 80 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है। इस कार्य से महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूती मिली है। पंचायतों द्वारा ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है कि किस तरह से भूमिगत जल का संधारण करें तथा जल को सहेजकर रखें। जिससे हर घर में जल उपलब्ध हो सके।

बुरहानपुर की कलेक्टर भाव्या मित्तल ने बताया, ‘‘167 पंचायतों के तहत 254 गांवों में एक लाख से अधिक घरों में नल का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है क्योंकि उन्हें नल जल योजनाओं को चलाने और अंतिम उपयोगकर्ताओं से कर एकत्र करने का काम सौंपा गया है।"

मित्तल ने कहा, "इन महिलाओं को इस तरह के कर संग्रह पर कमीशन के रूप में 20 प्रतिशत मिल रहा है। लगभग 1,700 महिलाएं इस योजना को चला रही हैं, जिसकी निगरानी एक व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा की जा रही है। महिलाएं सशक्त हो रही हैं।"

दहीनाला ग्राम पंचायत सचिव डोंगर सिंह अलावे ने कहा कि 360 में से 312 घरों में नल का पानी मिल रहा है, जो एक निर्धारित समय पर शुरू होता है, झिरी गांव में एक स्वयं सहायता समूह की सुनीता यादव ने कहा कि इस योजना ने पानी की समस्या को समाप्त कर दिया है।

झिरी की महिला सरपंच आशा कैथवास ने कहा कि देश में गांवों के बड़े पैमाने पर विकास के लिए इस तरह की और योजनाएं लागू की जानी चाहिए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल के कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि संयोग से, राज्य की राजधानी भोपाल से 340 किलोमीटर दूर स्थित बुरहानपुर में मुगल काल के दौरान एक व्यापक भूमिगत जल प्रबंधन प्रणाली हुआ करती थी। बुरहानपुर की मुगल-युग की भूमिगत जल प्रबंधन प्रणाली, जिसे 'कुंडी भंडारा' या 'खूनी भंडारा' कहा जाता है, 'कुंडियों' का एक नेटवर्क है या एक भूमिगत सुरंग के माध्यम से जुड़ी हुई संरचनाएं है।

जो पानी के वितरण को सुनिश्चित करने के लिए गुरुत्वाकर्षण पर काम करती हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ "इन कुंडियों के माध्यम से सुरंग में प्रवेश करने के लिए एक लोहे की सीढ़ी या रस्सी का उपयोग किया जाता है। ये संरचनाएं अब भी काम कर रही हैं और जिले के निवासियों के एक हिस्से को पानी देती हैं। ये पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय हैं।" 

 

टॅग्स :मध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहाननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट